गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वस्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग कोरोना से जंग जीतकर अब आम जनता के बीच आ गए है। मंगलवार की सुबह अपने निवास पर अतुल गर्ग ने कोरोना के दौरान के अनुभव मीडिया के सामने साझा किए और मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ का आभार भी जताया। अतुल गर्ग ने बताया कि 17 अगस्त को मुझे लखनऊ जाना था, लेकिन मेरे से मिलने केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान और अन्य नेता आए हुए थे जिसके कारण देर होने पर मैं लखनऊ नहीं पहुंच सका, रात को करीब 8 बजे मुझे दिक्कत महसूस हुई तो मैने अपना कोराना टैस्ट कराया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, मैने खुद को होम आइसुलेशन कर लिया और अपने परिवार से अलग होकर एक कमरे में चला गया, मैने अपने पास किसी को आने की इजाजत नहीं दी, इसकी जानकारी मैने सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनतक पहुंचाई ताकि जो भी व्यक्ति कुछ दिनों में मेरे से मिला हो वह सावधानी के लिए अपना टेस्ट करा लें। जब माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मेरे विषय मे जानकारी मिली तो जिन्होंने मुझ से फोन पर मेरे स्वस्थ की जानकारी ली तथा मुझे स्पष्ट निर्देश दिए कि आप अस्पताल में जाकर भर्ती हो जाए। मैने उनसे निवेदन किया कि मुझे कोई लक्षण नहीं है, मै होम क्वॉरेंटाइन में ही उपचार करा लूंगा, लेकिन उन्होंने मुझ से कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु वाले कोरोना पॉजिटिव मरीज को अस्पताल जाना जरूरी है, जिसके बाद में खुद गाड़ी ड्राइव कर कौशाम्बी स्थित अस्पताल पहुंच गया। इस दौरान सीएम योगी ने मुझ से दो बार फोन पर वार्ता की। करीब 6 दिन बाद मुझे कोविड़-19 लेवल 3 का अटैक आया, जिसके बाद मेरी स्थिति खराब हो गई लेकिन मैं घबराया नहीं और चिकित्सकों ने मेरा पूरा सहयोग किया, एमरजेंसी इजैक्शन के साथ-साथ प्लाजमा थैरपी से भी मेरा उपचार हुआ। आज में बिल्कुल स्वस्थ होकर आप के बीच में हूँ जिसका पूरा श्रेय सीएम योगी जी को जाता है। उन्होंने के अपना अनुभव साझा करते हुए कहा हमे कोरोना से डरना नही है बल्कि लड़ना है साथ ही सरकारी आदेशो का सख्ती से पालन भी करना है।
0 टिप्पणियाँ