Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उद्घाटन के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का हुआ खुला उल्लंघन, क्या जिला प्रशासन लिखेगा इनके खिलाफ मुकदमा!

 ग़ाज़ियाबाद ,साहिबाबाद क्षेत्र के वार्ड 37 मे महापौर श्रीमती आशा शर्मा  के प्रयासो से और पार्षद सरदार सिंह भाटी ने आज सीमापुरी क्षेत्र से लगे शालीमार गार्डन मैन मे महाराणा प्रताप द्वार से भारत माता चौक के मुख्य मार्ग से होते हुए मैन नाले तक नाले निर्माण का शुभारम्भ नारियल फोड़कर किया,


 पार्षद श्री सरदार सिंह भाटी जी ने बताया की इस नाले का निर्माण 30 लाख की लागत पार्षद निधि से कार्य होगा जो आर सी सी से बनेगा नाला 700 मीटर लम्बा 2.50 मीटर चौड़ा बनेगा जो बड़े नाले मे जाकर मिलेगा l मेरा प्रयास रहता है की मे अपने वार्ड को पुरे ग़ाज़ियाबाद मे एक आदर्श वार्ड के रूप मे स्थापित कर निवासियों के दैनिक जीवन को सुगम और सुखद बना सके,बहन आशा शर्मा जी के सहयोग एवं तत्परता के लिए मे हार्दिक आभार प्रकट करता हूं| TAC सदस्य (संचार मंत्रालय , भारत सरकार ) रवि भाटी ने कहा की इस निर्माण कार्य से वार्ड 37 के 4 कम्पाउंडों राम एन्क्लेव, गौरी शंकर एन्क्लेव, विवेकानंद एन्क्लेव, विजय पार्क एन्क्लेव एवं जवाहर पार्क से लगे हुए एरिया को जलभराव की समस्या मे कमी आएगी,  रवि भाटी  ने समस्त निवासियों से आग्रह किया की सभी आमजन पॉलिथीन, कांच की बोत्तले, कचरा नालों मे ना फेके जिससे सफाईकर्मचारियों को भी सफाई सम्भंदित कार्यों मे समस्या ना आये, आगे भी महापौर आशा शर्मा जी के सहयोग से वार्ड 37 मे विकास कार्य करवाते रहेंगे l इस मोके पर कालीचरण पहलवान,सुदीप शर्मा,कैलाश यादव,शिवम् चौधरी,गुरुदास पाल, छुट्टन तोमर,धर्मेंद्र चौधरी,अशोक भाटी,पी पी सरदार , दीपक, हरीश, साहिल ठाकुर, कपिल चौधरी आदि लोगो नाले निर्माण कार्य प्रारभ्म होने पर आपस मे मिठाई बाटकर ख़ुशी मनाई l


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ