बिलासपुर।पुलिस और जूना बिलासपुर व्यापारी संघ का संयुक्त कार्यक्रम आज पूज्य सिंधी धर्मशाला जूना बिलासपुर में सम्पन्न हुआ।
बिलासपुर पुलिस द्वारा साइबर क्राइम को रोकने विशेष अभियान ‘साइबर मितान’ चलाया जा रहा है,जिसमें बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल एवं साइबर सेल के प्रभारी श्री कलिम खान,प्रशिक्षु डीएसपी श्री मनोज नायक जी के द्वारा लोगों को साइबर फ़्राड से बचने के उपाय बताये गये।
इसी कड़ी में आज जूना बिलासपुर व्यापारी संघ में कार्यक्रम आयोजित कर व्यापारी बँधुओ को फ़्राड से बचने के तरीक़ों को बारीकी से समझाया गया और व्यापारियों में से ४० लोगों साइबर मितान बनाया गया।
कार्यक्रम में बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल ,साइबर सेल और कोतवाली थाना प्रभारी श्री कलिम खान ,प्रशिक्षु डीएसपी श्री मनोज नायक (साइबर सेल) जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता(बंटी),सचिव गुरुबक्ष जसवानी ,कोषाध्यक्ष श्री बलराम हरियानी एवं सभी पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ