गजियाबाद में भी चल रही तैयारी।प्रदेश की योगी सरकार अब मोबाइल वैन के जरियें सस्ती दरों पर प्याज व आलू उपलब्ध कराने जा रही है। शुक्रवार से इसकी शुरूआत लखनऊ से कर दी गयी। वैन से आलू 36 व प्याज 55 रुपये प्रति किलो बेचा जाएगा। आलू व प्याज की आसमान छूती कीमतों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि व विपणन कार्य से जुड़ी संस्थाओं व विभागों को समस्या के समाधान करने के निर्देश पहले ही दिए हैं।
इसे लेकर अब गजियाबाद का जिलाप्रशासन भी योजना बना रहा है। Also Read - डीआईजी की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आज सुबह 11 बजे के आसपास घटना दरअसल मोबाइल वैन से आलू व प्याज की बिक्री की योजना बनाई गई है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ के प्रबंध निदेशक डॉ.आरके तोमर ने बताया कि वैन से आलू-प्याज के साथ दाल भी बेचने की योजना है। शासन से मंडी परिषद के द्वारा इस योजना के लिए कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराए जाने का आग्रह किया गया है। लखनऊ के बाद अब इस योजना को गाजियाबाद सहित अन्य जिलों में भी संचालित किया जाएगा। उधर राज्य मंडी परिषद के प्रबंध निदेशक जेपी सिंह ने कहा कि प्रयागराज, झांसी, आगरा, गोरखपुर व मथुरा के व्यापारी संघों व आढ़तियों के सहयोग से सस्ते दामों पर आलू व प्याज बेचने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा पीसीएफ व पीसीयू के जरिये दलहन की बिक्री शुरू की जा रही है। दोनों संस्थाओं को इस कार्य के लिए 12.4-12.5 करोड़ रुपये उपलब्ध करा दिए गए हैं। Also Read - 'मिशन शक्ति' और 'नशामुक्त भारत अभियान' के तहत लोनी मे हुआ भव्य कार्यक्रम प्याज, आलू में कही उछाल तो कही दाम हुये कम चीन के बाद दुनिया में प्याज उत्पादक देशों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने वाले भारत के लोग आजकल प्याज के आंसू रो रहे हैं। अब मोदी सरकार ने प्याज की आसमान छूती कीमतों के मद्देनजर इसके भंडारण की अधिकतम सीमा तय की। इसके अलावा निर्यात पर रोक के साथ ही आयात बढ़ाने के भी उपाय किए गए। वही दूसरी ओर आलू के बढते दामो पर मानना है कि नया आलू नवम्बर के दूसरे सप्ताह तक बाजार में आयेगा तो दाम घटेगे। Also Read - पंचायत चुनावों से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी को दिया बड़ा तोहफा हाल यह है कि उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर पुडुचेरी में प्याज जहां दो दिन में 20 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ है वहीं हिसार में पांच रुपये और मुंबई में तीन रुपये। जबकि जबलपुर में 33 रुपये से प्याज 60 रुपये पर पहुंच गया है। ये भाव फुटकर के हैं। हालांकि यहां गजियाबाद में प्याज 70-80 व आलू 40रूपयें टमाटर60 से 80 रुपये किलो बिक रहा है। अगर सरसों के तेल की बात करें तो यह 90 रुपये लेकर 173 रुपये लीटर है।
0 टिप्पणियाँ