गाज़ियाबाद: आई0टी0एस0 - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा की प्रेरणा से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर उन्होंने अच्छी मानसिक भलाई के महत्व पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। आई0टी0एस0 - द एजुकेशन ग्रुप ने मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने के लिए इस क्षेत्र मे हमेशा काम किया है। किसी भी कार्य को आसानी से और जल्दी पूरा करने के लिए व अधिक स्थिर और मजबूत बनाने के लिए हर प्रकार के लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल करना महत्वपूर्ण है। संस्थान हमेशा समुदाय के समग्र विकास पर विश्वास करता है और ज़रूरतों को पूरा करने के लिए रणनीतियों की योजना बनाता है तथा जरूरतमंदो को मौखिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है और आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से समुदाय को इस क्षेत्र में जागरूकता प्रदान करता है।
पिछले कुछ महीनों में चिकित्सकों एवं छात्रों को कई चुनौतियाँ का सामना करना पड़ा जैसे मरीज़ों के लिए स्वास्थ्य देखभाल, कठिन परिस्थितियों में मरीज़ों की देखभाल करना, उनके साथ कोविड-19 मे डरते हुए काम करना, छात्रों के लिए घर से कक्षाएं लेना और छात्रों को उनके भविष्य के बारे में चिंतित होना तथा मानसिक संतुलन बनाये रखना।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस वैष्विक मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा, जागरूकता और सामाजिक कलंक के खिलाफ वकालत करने का दिन है। यह पहली बार सन् 1992 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर मनाया गया था। जो 150 से अधिक देशों में सदस्यों और संपर्कों के साथ एक वैष्विक मानसिक स्वास्थ्य संगठन है। इस दिन, प्रत्येक वर्ष अक्टूबर में, हजारों समर्थक इस वार्षिक जागरूकता कार्यक्रम को मनाने के लिए आते है ताकि दुनिया भर में लोगों के जीवन पर मानसिक बीमारी और इसके प्रमुख प्रभावों पर ध्यान दिया जा सकें।
इस दौरान डाॅ0 अनुभव राठी, एम0डी0 मनोचिकित्सक के द्वारा एक लाइव वेबिनार आयोजित किया गया जिसका विषय कोविड-19, स्वास्थ्य देखभाल और मानसिक संतुलन बनाये रखना था। सभी दंत चिकित्सक और छात्रों ने इस वेबिनार में भाग लिया और इस बात पर संजीदा रहे कि हम एक अच्छे मानसिक स्वास्थ्य को कैसे बनाए रख सकते है। अंत में इंटरेक्टिव सत्र हुआ जिसमें सभी प्रश्नों के जवाब डाॅ0 अनुभव द्वारा बहुत अच्छे से दिए गये।
आई0टी0एस0 सेंटर फाॅर डेन्टल स्टडीज एण्ड रिसर्च, मुरादनगर, गाज़ियाबाद की स्थापना आई0टी0एस0 - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा के द्वारा सन् 2000 में की गयी। यह देश के मुख्य संस्थानों मे से एक है अपनी स्थापना के बाद से ही यह संस्था अपने छात्रों और अपने मरीज़ों को उन्नत गुणवत्ता के उपचार के लिये एक स्वस्थ राष्ट्र के लिये सेवा मिशन के साथ उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के लिये प्रतिबद्ध है।
दंत चिकित्सा के क्षेत्र में तेज गति से क्रांति लाने के लिए आई0टी0एस0 सेंटर फाॅर डेंटल स्टडीज एण्ड रिसर्च, मुरादनगर डेंटिस्ट्री की दुनिया में होने वाली नवीनतम उन्नति के साथ छात्रों और अध्यापकों के ज्ञान को नियमित रूप से सुधार करने में विश्वास रखता है।
आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलिज को नैक ए0 ग्रेड से मान्यता प्राप्त है और सभी 9 दंत विषिष्टताओं में स्नातक और स्नातकोत्तर दोनो पाठ्यक्रम है। संस्थान में दिन प्रतिदिन ओ0पी0डी0 बढ़ रही है जिससे छात्रों को अधिक से अधिक एक्सपोजर मिलता हैं सभी विभाग बुनियादी और साथ ही साथ रोगियों की विशेष उपचार आवष्यकताओं को पूरा करते है।
संस्थान बड़े पैमाने पर सामाजिक/सामुदायिक विकास के लिये लक्षित गतिविधियों मे शामिल है। जैसे की मुफ्त दंत चिकित्सा, स्वास्थ शिविरों का आयोजन, कई सैटेलाइट, गरीबी रेखा से नीचे के रोगियों बी0पी0एल0 के लिये मुफ्त ईलाज, दंत चिकित्सा प्रत्यारोपण, जिरकोनिया क्राउन आदि विशेष उपचार समाज में इस तरह योगदान के लिये संस्थान को अनेकों बार सम्मानित किया गया है।
दंत चिकित्सा मे तीव्र गति से क्रांति के साथ, वैष्विक मानकों के साथ तालमेल रखना संस्थान की सूची में सबसे ऊपर है। काॅलिज में मरीज़ों के सर्वोत्तम ईलाज के लिये कैड-कैम, सी0बी0सी0टी0, लेजर, माईक्रो डेंटिस्ट्री आदि की आधुनिक सुविधायें भी उपलब्ध है। काॅलिज में अत्याधुनिक सेंटर फाॅर एडवांस रिसर्च भी है, जहाँ अनेको शोध हुये है। जिसके लिये संस्थान को अनेको बार आई0सी0एम0आर0 अनुदान से सम्मानित किया गया है।
इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागीयों ने आई0टी0एस0 - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ