Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अब सोने के दाम भारत द्वारा ही तय किये जाएंगे

दिल्ली : भारत में जल्द इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज शुरू होने जा रहा है, जहां सोने चांदी के स्पॉट रेड हो सकेंगे। बुलियन एक्सचेंज का सबसे बड़ा फायदा यह मिलेगा कि भारत सोने की कीमत खुद तय कर सकेगा। अभी लंदन बूलियन मार्केट एसोसिएशन द्वारा तय सोने की कीमत के मुताबिक भारत के सराफा बाजार में सोने के भाव तय होते हैं।


इस वजह से अंतरराष्ट्रीय सटोरियों के कारण भारत में वेबजह सोने के भाव ऊपर नीचे होते हैं। गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी में होगी स्थापना अहमदाबाद के पास गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी में बूलियन एक्सचेंज की स्थापना की जाएगी। यह इंटरनेशनल फाइनेंसियल सर्विसेज सेंटर ऑथोरिटी की देखरेख में हो रहा है। आइएफएससीऐ बूलियन एक्सचेंज के नियामक के रूप में भी काम करेगा। वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले के सचिव तरुण बजाज के मुताबिक अगले कुछ महीने में बूलियन एक्सचेंज काम करने लगेगा।_


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ