Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: WHO के मुताबिक दुनिया में हर 10 में से एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित

अब तक दुनिया में 76 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि संक्रमितों का मौजूदा आंकड़ा 3.5 करोड़ है


 इस समय लगभग पूरी दुनिया कोविड-19 से जंग लड़ रही है। इसी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कई चिंताजनक खुलासे किए जा रहे हैं। WHO का कहना है कि, कोविड-19 से वर्तमान गणना की तुलना में कहीं ज्यादा लोगों संक्रमित हो सकते हैं। सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा के प्रमुख डॉ. माइकल रेयान ने कहा कि उनके अनुमानों के मुताबिक दुनिया भर में 10 में से एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित होता है। उन्होने कहा कि अभी तक जितने भी मामले सामने आए हैं, संक्रमितों की संख्या उससे तकरीबन 20 गुना अधिक है। अभी आगामी दस महीने और यह संकट खत्म होने का कोई संकेत नहीं है। देखा जाये तो दुनिया की आबादी 7.6 अरब के करीब है ऐसे में डॉ रेयान के अनुमानों की माने तो अब तक दुनिया में 76 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि संक्रमितों का मौजूदा आंकड़ा 3.5 करोड़ है। 


उन्होंने कहा कि महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है इस कारण दुनिया अब पहले से ज्यादा संकट के दौर से गुजर रही है। उन्होने कहा कि अगर सावधानी बरती जाये तो इस बीमारी को हराया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होने लोगों को मास्क पहनने पर और समाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखने पर भी जोर दिया ताकि संक्रमण को नियंत्रण किया जा सके।  


डब्ल्यूएचओ द्वारा कहा गया है कि लोगों को सही समय पर इलाज मिलना अत्यंत आवश्यक है तभी इस खतरनाक वायरस से निजात पाई जा सकती है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक वायरस से दस लाख से अधिक लोगो ने अपनी जान गवा दी है । यही नहीं अमेरिका के बाद, भारत और ब्राजील में सबसे अधिक संक्रमण का प्रसार देखा गया है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ