Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भाजपा पार्षद ने कोविड-19 गाइडलाइन का किया उल्लंघन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

वार्ड-39 में एक करोड़ पैंसठ लाख रूपए की लागत से नाले के निर्माण कार्य का शुभारम्भ


गाजियाबाद:  वार्ड-39 को जल-भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए वार्ड-39 के जुझारू और कर्मठ पार्षद हिमांशु लव जी के अथक प्रयासों से एक करोड़ पैंसठ लाख रुपये (₹ 16500000 /-) की लागत से नाले के निर्माण के कार्य (जिसकी माँग लगभग पिछले 20 वर्ष से की जाती रही है) का शुभारम्भ किया गया।


इस शुभ कार्य का विधिवत उद्घाटन वार्ड-39 पार्षद हिमांशु लव, वार्ड-96 के पार्षद अनिल स्वामी, वार्ड-52 के पार्षद अभिषेक चौधरी एवं क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में माननीय अतुल गर्ग जी, शहर विधायक व स्वास्थ्य राज्यमंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) के करकमलों द्वारा राकेश मार्ग पर शनि मंदिर के निकट किया गया।


इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गाँधी नगर मण्डल के अध्यक्ष श्री दयानंद बंसल जी द्वारा की गयी।


इस कार्य के पूर्ण होने पर पूरे वार्ड-39 और आसपास के क्षेत्र को जल-भराव से निजात मिलेगी। इस कार्य के लिए पिछले लगभग 15 वर्ष से क्षेत्र के सभी निवासी मांग कर रहे थे परन्तु कोई सफलता नहीं मिली। हिमांशु लव जी के पार्षद बनने के बाद से उन्होंने इस कार्य के लिए क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर हर संभव प्रयास किया कि ये कार्य जल्दी से जल्दी पूर्ण हो जिससे क्षेत्र के लोगों को जलभराव से राहत मिले। और पार्षद जी के अथक प्रयासों से ये कार्य आखिरकार निगम द्वारा एक करोड़ पैंसठ लाख की लागत से होना स्वीकृत हो गया। इस कार्य के लिए क्षेत्र के सभी वरिष्ठजनों एवं निवासियों ने पार्षद श्री हिमांशु लव जी की भूरी भारी प्रशंसा की। और पार्षद जी ने भी जनता के सभी कार्यों के लिए सदैव उपस्थित रहने और समर्पित रहने का वादा किया। 


इस अवसर पर पूर्व पार्षद तेन सिंह, एच-ब्लॉक RWA के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह शिशोदिया, वर्तमान अध्यक्ष इन्द्रराज चंदेला, भारत सिंह कोरी, रामनिवास वर्मा, सुभाष शर्मा, सुदेश जोशी, भीष्म जादौन, गांधी नगर मंडल महामंत्री सुनील प्रताप सिंह, मंडल संयोजक राजेश चौहान, एस के वर्मा, मंडल संयोजक प्रवीण शर्मा, विक्रम सिंह चौधरी, अनुपम शिशौदिया, प्रमोद कुमार टोंक (पम्मी), नरेश पंडित जी, मनु लव, मंडल मीडिया प्रभारी पंकज सैन एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ