मुज़फ्फरनगर के माध्यमिक विद्यालयों में भौतिक रूप से पठन-पाठन पुनः आरम्भ किये जाने की तैयारी का जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह द्वारा माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जिले में शैक्षणिक व अन्य सामयिक गतिविधियों को सुचारू व व्यवस्थित रूप में संचालित करने के लिए सभी ब्लाॅक में नोडल व सुपर नोडलअधिकारियों की टीम का गठन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य बृजेश कुमार, प्रधानाचार्य ललित मोहन गुप्ता, प्रधानाचार्य विनय यादव व प्रधानाचार्य डाॅ. विकास कुमार को सुपर नोडल अधिकारी नियुक्त किया, जो ब्लाॅक के नोडल अधिकारियों के कार्यों में सहयोग करेंगे व कार्य की समीक्षा कर विभाग को अवगत करायेंगे।
सोहनपाल, सुदीप कुमार, नितिन राठी, भूपेन्द्र कुमार, सुचित्रा सैनी, विपिन त्यागी, परवेन्द्र दहिया, राधेश्याम सिंघल को सदर ब्लाॅक के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। सभी नोडल अधिकारियों ने अपने-अपने ब्लाॅक के माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने अवगत कराया कि सभी माध्यमिक विद्यालयों में पठन- पाठन सम्बन्धी, स्वास्थ्य व स्वच्छता सम्बन्धी व्यवस्थाएँ पूर्ण कर ली गयी हैं। अभिभावकों से सम्पर्क कर छात्र-छात्राओं को विद्यालय भेजने की अनुमति प्राप्त की जा रही है तथा अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक कोरोना के प्रति सावधानी रखने, मास्क लगाने, साबुन से बार-बार हाथ धोने, सामाजिक व शारीरिक दूरी बनाये रखने की अपील की जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार द्वारा ग्रेन चैम्बर इण्टर काॅलेज, जैन कन्या इण्टर काॅलेज नई मण्डी, भागवन्ती सरस्वती इण्टर काॅलेज मुजफ्फरनगर, जनता इण्टर कालेज सिसौली का निरीक्षण किया गया।
0 टिप्पणियाँ