गाजियाबाद जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस अकबर चौधरी के नेत्तव में जिलाधिकारी कार्यालय गाजियाबाद पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दियाअकबर चौधरी ने बताया कि किस तरीके से थाना लोनी एक अगस्त को घटित हुई घटना के बाबत श्री रोज दिन पुत्र लियाकत निवासी वार्ड नंबर 55 मुस्तफाबाद लोनी थाना लोनी में अपनी बेटी सानिया पुत्री रोज दिन की हत्या के बाबत अभियुक्तगण राजू ,बेबी, और खालिद आदि व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
परंतु पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा उक्त मुकदमे में रिश्वत खिलाकर हत्या के मुकदमे को आत्महत्या में तब्दील कर दिया गया जिसमें सबसे अहम भूमिका उस वक्त एस ओ कोतवाल लोनी विजेंद्र भड़ाना ने निभाई विजेंद्र बढ़ाना द्वारा चिकित्सा अधिकारी को भी रिश्वत देकर मेडिकल रिपोर्ट में हत्या बलात्कार को आत्महत्या में तब्दील कर दिया।और विजेंद्र भड़ाना द्वारा ही पुलिस के आला अधिकारियों को रिश्वत खिलाकर वक्त मुकदमे में को हत्या बलात्कार से तब्दील कर आत्महत्या दिखाते हुए अभियुक्त गणों के खिलाफ अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी गई और एवं 302 धारा में अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बावजूद भी उनको जेल नहीं भेजा गया
श्रीमान जी सच कभी छुपता नहीं है और आस्तीन पर लहू के धब्बे कभी जाया नहीं जाते इसीलिए अभी कुछ समय पहले ही अभियुक्त गण खालिद का उपरोक्त मुकदमे के खिलाफ पूर्व क्षेत्र अधिकारी लोनी राजकुमार पांडे ने एक वीडियो सोशल मीडिया अपलोड की है जिसमें खुद खालिद ने इकबालए जुर्म किया है कैसे राजू ने सानिया के साथ बलात्कार कर हत्या कर दी थी और पूर्व क्षेत्र अधिकारी लोनी राजकुमार पांडे ने अपनी सुरक्षा एवं और लोनी के बाबत सोशल मीडिया के न्यूज़पेपर में विजेंद्र भड़ाना के खिलाफ पोस्ट साझा की है जो कि समाज में पूर्णता रूप से वायरल हो गई है
हां महिलाओं को अत: श्रीमान जी से प्रार्थना है कि वक्त मुकदमा 628/2020 के बारे में आई जानकारियों एवं वीडियो को देखते हुए पुलिस अधिकारियों के बयानों का सर्वे के कारण वर्तमान स्थितियों को देखते हुए एवं परिवार की मांग को मांगते हुए वक्त मुकदमे की दोबारा से निष्पक्ष सीबीआई जांच या किसी अन्य मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाए और सानिया के माता-पिता को सुरक्षा प्रदान की जाए और उनकी जान-माल की सुरक्षा कराई जाए वह भविष्य में कभी सानिया के पिता रोज उद्दीन व उसके परिवार के खिलाफ कोई भी अमान्य घटना घटित होती है तो उसके जिम्मेदार इस मुकदमे से संबंधित अधिकारी एवं व्यक्ति होंगे आप पर सख्त कार्रवाई की जाए नहीं तो यूथ कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ रोड पर बड़े से बड़ा आंदोलन तक करेंगे मुख्य रूप से मौजूद रहे मोनू सिंह मुराद नगर विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस पूजा मेहता महानगर उपाध्यक्ष यामीन मलिक महानगर उपाध्यक्ष जिला सचिव यूथ कांग्रेस रिजवान अनुज तेवतिया महानगर महासचिव आशुतोष गुप्ता महानगर महासचिव रिजवान अली तवरं छात्र नेता जावेद चौधरी राधिका कुमारी दिलशाद प्रवेश सोनू कुणाल मनोज मन्नि बंटी सुमित जैद दिलशाद शिवा प्रवेश सोनू शेखर कुमार महानगर एनएसयूआई एवं सैकड़ों महिलाएं कार्यकर्ता मौजूद रहेl
0 टिप्पणियाँ