गाजियाबाद डॉक्टर जनरल वीके सिंह माननीय सांसद राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग भारत सरकार की अध्यक्षता में आज महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में माननीय सांसद द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम एनसीपी के अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, बाल संरक्षण सेवाएं एवं पॉस्को, आयुष्मान भारत योजना, स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल, विद्युत आदि की समीक्षा गहनता से की गई। बैठक में उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने में हम सभी अधिकारियों को अपना कर्तव्य पूर्ण निष्ठा के साथ निभाना होगा। उन्होंने जनपद में चल रहे हैंl
विभिन्न विकास कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए पाया कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रशासन द्वारा आमजन तक मानकों के अनुरूप पहुंचाया जा रहा है। समीक्षा में उन्होंने पाया कि जनपद में विद्युत आपूर्ति ससमय कराई जा रही है तथा गरीब तबके के लोगों को रोजगार एवं कोविड-19 महामारी के चलते स्वास्थ्य लाभ निशुल्क प्रदान कराए जा रहे हैं।
इस अवसर पर माननीय राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, माननीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग, महापौर माननीय आशा शर्मा, माननीय विधायक अजीत पाल तत्यागी, जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, बी सी गाजियाबाद प्राधिकरण कंचन वर्मा, अपर जिला अधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेl
0 टिप्पणियाँ