गाजियाबाद: कमेटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने बताया अभियान के दौरान हर जरूरतमंद के दरवाजे पर दस्तक देकर उसे राशन दूध दवाई बिस्किट बांटने का कार्य कियाl तेरा ही तेरा अभियान चलाकर गरीबों के बीच कैंप लगाए गए स्टाल लगाए गए लोगों तक पहुंच बनाकर मदद की मनजीत सिंह ने बताया कि चाहे फ्लाई ओवर पर सोने वाले रिक्शा चालक हो या मेट्रो पिलर के नीचे सोने वाले गरीब जरूरतमंद लोग हो सड़क के किनारे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग हो सभी तक प्रयास किया गया कि जरूरत का सामान पहुंच सके
सरदार मंजीत सिंह ने बताया प्रबंधक कमेटी ने अभियान के दौरान हर जरूरतमंद के दरवाजे पर दस्तक देकर मदद करने का कार्य किया उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर सेवा के क्षेत्र में उतरता है तो वह अकेला ना होकर संस्था जुड़ कर बूंद बूंद से एक तालाब पर नदी फिर समुंद्र बन जाता है
आपके मन में सेवा के भाव आने चाहिए मदद देने वाले आपकी सेवा को देख कदम बढ़ाने का कार्य करते हैं
लॉकडाउन के दौरान अपनी कलम और कागज के साथ मिलकर जिंदगी के हर पहलू को छूने का प्रयास किया उस वक्त समाज के अंदर जो जो दिक्कतें दिखाई दी उन सब पर लिखा परमात्मा और इंसान के रिश्ते पर लिखा दौलत के नशे में डूबे अहंकारी पर लिखा दूसरों का हक मारने वालों पर लिखा इंसान की इंसानियत और परमात्मा के रिश्ते पर लिखा देश और धर्म इंसानी जीवन सभी पर लिखा जिंदगी के हर पहलू को छूते हर विषय पर लिखने का काम किया इस लॉकडाउन के दौरान 125 पेज की एक किताब लिखने का कार्य किया किताब के साथ-साथ 35 आर्टिकल जो 24 अप्रैल के बाद सम्मानित अखबारों ने छापे उसमें हर पहलू को छूते हुए
मनजीत सिंह ने कहा कि लेख हमेशा दिमाग से नहीं लिखता दिल से लिखता हूं जो देखता हूं उसी पर लिखता हूं हर लेख पर लोगों का आशीर्वाद मिला दुआ मिली उसी आशीर्वाद के सदके कह रहा हूं कि यह कलम अब रुकने वाली नहीं सम्मानित पत्रकारों का एक बार फिर धन्यवाद देते हुए कि उन्होंने हर लेख को बहुत ही अच्छे ढंग से छापने का कार्य किया है
इन्हीं सेवाओं को देखते हुए कवि नगर बी ब्लॉक रेजिडेंशियल आरडब्लूए ने सरदार मंजीत सिंह को सिरोपा व शाल भेंट कर सम्मानित किया आरडब्लूए के जनरल सेक्रेटरी अजय गुप्ता ने कहा सरदार मंजीत सिंह की सेवा को देखते हुए हमें प्रेरणा मिलती है और हम चाहते हैं कि दूसरे लोग भी इसी तरह मैदान में उतरे हैं जरूरतमंद लोगों के लिए की मदद करें इंसानी सेवा महान है
सु बा जगतार सिंह भट्टी मैं अपने लोगों के साथ सरदार मंजीत सिंह को नामधारी माला पहनाकर सरोपा और शाल भेंट कर सम्मानित किया उन्होंने कहा के लॉकडाउन के चलते जहां देश में बेरोजगारी बढ़ी है बेरोजगारी बढ़ने से लोगों की दिक्कतें भी बड़ी है उन्हें दिक्कतों को बांटने के लिए सरदार मंजीत सिंह ने सड़कों पर उतर कर लोगों के बीच में काम किया समाज हमेशा उनका ऋणी रहेगा
स्वागत समारोह में सू बा जगतार सिंह भट्टी गुरजीत आजाद हरदीप सिंह जसपाल सिंह मुखविंदर सिंह कुलवंत सिंह जगमीत सिंह अजय गुप्ता आरडब्लूए के वाइस प्रेसिडेंट सूरज त्यागी व आमोद कालरा मुख्य रूप से उपस्थित थे सूरज त्यागी ने भी अपने विचार रखने का कार्य कियाl
0 टिप्पणियाँ