गाजियाबाद: गुरुद्वारा इंदिरापुरम में निशुल्क कोरोना टेस्ट चलते हुए आज 100 दिन हो चले हैं जिसमें अभी तक करीब 30000 लोगों का निशुल्क टेस्ट कर चुके हैं इस अवसर पर जितेंद्र सिंह शंटी जो करीब 500 करो ना पहुंचे लोगों का अंतिम संस्कार दिल्ली में कर चुके हैं l
उनको बुला कर कोरोला वैरीयस के तौर पर सम्मानित किया और उन्होंने गुरप्रीत सिंह रम्मी को भी गाजियाबाद का तुम और कोरोना वारिस घोषित करके सम्मानित किया जिसमें मनजीत सिंह जग्गी, जसवीर सिंह रेखी, जसपाल सिंह बिंद्रा, जागेश्वर जगी एम और भी लोग उपस्थित थे जिसमें खास तौर पर सुनीता नागपाल और कपिल त्यागी भी उपस्थित थे जिन्होंने जितेंद्र संटी का और गुरप्रीत सिंह का कोरोना वैरीयस के तौर पर स्वागत किया जिसमें उनको सरोपा उड़ा कर तथा किरपान भेंटकर उनका सम्मान किया गया l कोरोना काल में खालसा हेल्प ने जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री पीए शुद्ध जल तथा जूते चप्पल नगद इम्यूनिटी बूस्टा दवाइयां जरूरतमंदों को वितरण की जा रही हैl
0 टिप्पणियाँ