प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित रहे तो विपक्ष को आंदोलन करने की जरूरत हो क्यों पड़े
गाजियाबाद : लोनी कोतवाली स्थित अखिल भारतीय मजदूर कल्याण संघ के प्रदेश कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश में फ़ैली अशान्ति पर मीडिया से रु ब रु होकर प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी बात रखी। साथ ही भाजपा की योगी सरकार पर कई सवाल खड़े किये।
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए अखिल भारतीय मजदूर कल्याण संघ के यूपी अध्यक्ष चौधरी आबिद अली ने कहा कि योगी जी की सरकार में महिलाओं और बच्चियों पर भयानक ज़ुल्म हो रहे है। यूपी में जंगल राज का पर्याय बन चुका है। यहां अपराधी बेख़ौफ़ है, उन्हें राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है। उन्होने कहा कि योगी सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए। चौधरी आबिद अली ने कहा कि सरकार किसी की भी हो, महिलाओं व बच्चियों के ख़िलाफ़ अपराधों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाथरस वाले मामले में अगर योगी सरकार का सिस्टम समय रहते कार्रवाई करता तो आज विपक्ष को आंदोलन करने की जरूरत ही क्यों पड़ती। आबिद अली ने कहा कि अगर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी से सरकार नही चलाई जा रही है तो वे तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे, नही तो वो दिन दूर नही कि जिस दिन जनता इस मनमर्जी की सरकार का तख्ता पलटने का कार्य करेगी।
0 टिप्पणियाँ