Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इकफाई विश्वविद्यालय द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थय दिवस पर वैबिनार का आयोजन हुआ

नोएडा : देहरादून स्थित इकफाई विश्वविद्यालय के इकफाई शिक्षा विभाग ने 10अक्तूबर को विश्व मानसिक स्वास्थय दिवस के अवसर पर एक राष्ट्रीय वैबिनार का आयोजन किया मनुष्य के शरीर की सारी कार्य प्रणाली उसके मस्तिष्क पर ही निर्भर करती है हर एक कार्य चाहे छोटा हो या बडा सारे फैसले दिमाग के द्वारा ही होते है कभी-कभी दिमाग की कार्य क्षमता बुरी तरह प्रभावित हो जाती हैं ओर लोगों को किसी ना किसी प्रकार की मानसिक बीमारी का सामना करना पड़ता हैंl


इस दौरान लोगों के कार्य करने की क्षमता के साथ साथ उनका व्यवहार भी प्रभावित हो जाता है वर्तमान समय में हम एक भीषण महामारी से ग्रस्त है जो न केवल हमे शारीरिक रूप से कमजोर कर रही हैं वरण मानसिक रूप से भी प्रभावित कर रही हैं इसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने के लिए इस वैबिनार का आयोजन किया गया इस वैबिनार में विशेषज्ञ फोर्टिस स्वास्थय विभाग की मानसिक स्वास्थय एवं बेहवियरल विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ कामना छिबबर रही डॉ कामना छिबबर ने मानसिक स्वास्थय का महत्व एवं मानसिक सम्बन्धी समस्याओं एवं बीमारी के निदान पर विस्तार से चर्चा की डॉ कामना छिबबर ने वर्तमान महामारी से कैसे हम अपने मानसिक स्वास्थय को प्रभावित न होने दें पर गहराई से विचार प्रकट किये इस वैबिनार में विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो डॉ मुछछू विनय ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि समाज में मानसिक स्वास्थय के प्रति जन साधारण में जागरूकता पर बल दिया इकफाई विश्वविद्यालय के कुलसचिव ब्रिगेडियर डा राजीव सेठी ने भी नागरिकों के मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर बल दिया इस वेबिनार में छात्र वारूणी माहेश्वरी ने मानसिक स्वास्थ्य पर स्वरचित कविता सुनाई एवं युक्ति वर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार प्रकट किये इस अवसर पर इकफाई शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो डा मीना भंडारी सहायक प्रो अतुल्या वर्मा एवं नोएडा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के प्रो डा विनोद नागर सहित कई विश्वविद्यालयों के शिक्षकों छात्र व छात्राओं ओर अभिभावकों ने भाग लिया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ