Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इक्फ़ाई एजुकेशन स्कूल, दा इक्फ़ाई यूनिवर्सिटी ने १४ अक्टूबर २०२० को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया

देहरादून: इक्फ़ाई एजुकेशन स्कूल, दा इक्फ़ाई यूनिवर्सिटी ने १४ अक्टूबर २०२० को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया। इस अवसर पर मिस सफीना हुसैन जो मुंबई में एजुकेट गर्ल्स गैर सरकारी संस्था की फाउंडर एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं , उन्होंने अपनी संस्था का उदेश्य बताया की इसकी स्थापना बालिकाओं को शिक्षित करने , कुशल बनाने एवं जागरूक करने के लिए की , उन्होंने बालिकाओं के अधिकार एवं क्षमताओं को उजागर किया।


विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रोफेसर डॉक्टर मुद्दो विनय ने बालिकाओं के अधिकारों का वर्तमान में प्रासंगिकता पर बल दिया। 


रजिस्ट्रार ब्रिगेडियर राजीव सेठी ने सरकार द्वारा महिलाओं को सुद्रण बनाने के छेत्र में विभिन्न कानूनों एवं प्रावधानों की चर्चा की। 


विभागाध्यक्ष डॉक्टर मीना भंडारी ने विश्वविद्यालय के बीएड संकाय के विद्यार्थी को एजुकेट गर्ल्स गैर सरकारी संस्था के साथ संगठित करने का प्रस्ताव दिया जो उपकुलपति द्वारा पारित कर दिया गया। 


इस अवसर पर बीएड संकाय के विद्यार्थी ने सुन्दर गीत, कविता एवं नाट्य प्रस्तुति की। यह अति सराहनीय था क्योंकि विद्यार्थियों ने एक दूसरे के साथ ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम के आयोजन में भागीदारी दी। 


इस अवसर पर इक्फ़ाई शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर मीना भंडारी , अतुल्या वर्मा , असिस्टेंट प्रोफेसर एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षक, छात्रों एवं अभिभावकों ने प्रतिभागिता की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ