Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झोपड़ियां जलने के बाद कपड़े, गर्म कपड़े, चादरें, चप्पलें और डायपर आदि दान किये: तरुणिमा श्रीवास्तव

ग़ाज़ियाबाद के सिहानी क्षेत्र के विश्वास नगर में सैंकडों झुग्गियां जल जाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर घटना के बारे में जानकारी ली और पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया। तरुणिमा श्रीवास्तव ने वहां पर पहनने के कपड़े, गर्म कपड़े, चादरें, चप्पलें और डायपर आदि दान किये।


इस मौके पर उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि ग़ाज़ियाबाद क्षेत्र के सभी संवेदनशील नागरिक जितना हो सके इन गरीब झुग्गीवासियों के इस संकट के समय में राशन, कपड़े और धन आदि दान करके सहायता अवश्य करें। यही मानवता का तकाजा है।


पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य अक्षय आर्य ने कहा कि मौके पर जाकर पता चला कि इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बावजूद प्रशासन की तरफ से एक भी अधिकारी वहां झांकने तक नही गया। माना कि ये गरीब लोग यहां के वोटर नही है लेकिन मानवता के आधार पर यहां के विधायक, सांसद अथवा प्रशासन के अधिकारियों में से किसी को आकर इन गरीब झुग्गी वालों की सुध लेनी चाहिए थी। ऐसी असंवेदनशीलता जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के लिए उचित नही है। 


मौके पर पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं में दीपक वर्मा, पूर्व सैनिक नितिन शर्मा, पूनम वर्मा, मेघना बंसल आदि शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ