Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खुले में चमड़ा सुखाया तो होगी सख्त कार्यवाई, नोटिस जारी

कानपुर (आरएनएस)। एयरफोर्स प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखे जाने के बाद क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चमड़े को खुले में सुखाने पर नौ टेनरियों को नोटिस जारी किया है। इसके बाद से टेनरी संचालकों में हड़कंप मच गया है। इसके पहले भी बंदी के आदेश को दरकिनार करके बाहर से ताला बंद और अंदर से टेनरी खोलने की बात सामने आई थी।


               एयर फोर्स प्रशासन ने CM योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बताया था कि वायु सेना स्टेशन के आसपास खुले में चमड़ा सुखाए जाने से वायुयानों की उड़ान के दौरान जोखिम रहता है।


             लेदर कटिंग व बाहर उसका भंडारण किए जाने से परिंदे दिनभर मंडराते रहते हैं, जिससे विमानों को खतरा रहता है। इस पर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए प्रीमियर लेदर,माही इंडिया,स्काई लेदर्स, एवरेस्ट टेनरी,न्यू ग्लोब टेनरी,असलम टेनरी,अशान लेदर,लाइबा लेदर व नूर उल्लाह टेनरी को नोटिस जारी किया है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी एके आनंद ने बताया कि टेनरियों को नोटिस देते हुए यह कहा गया है कि यह गतिविधियां तत्काल बंद कर दें। बिना पूर्व अनुमति के वह किसी भी सूरत में खुले में चमड़ा न सुखाएं। जांच में पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई तय है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ