दिल्ली : सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ( LIC ) ने एक नया प्लान लांच किया है जिसका नाम है न्यू जीवन शांति. इस पॉलिसी की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको केवल एक बार निवेश करना है जैसे आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते हैं. इस पॉलिसी को खरीदते समय ही आपके पैसे को फिक्स्ड डिपॉजिट कर दिया जाएगा और एक तय मियाद के बाद आपको हर महीने एक निश्चित रकम मिलती रहेगी. इस पॉलिसी के तहत निवेशक दो के पास दो तरह के विकल्प मौजूद हैं. पहला तो यह कि निवेश करने वाला व्यक्ति खुद एक निश्चित रकम जो तय होगा उसे हर महीने ले सकता है. दूसरे विकल्प के तहत आप इस प्लान को ज्वाइंट भी खरीद सकते हैं. इसका फायदा यह होगा कि आपने जिनके साथ मिलकर इसे खरीदा है उसे भी हर महीने निश्चित रकम मिलती रहेगी.इस प्लान को अगर आप ज्वाइंट खरीदने चाहते हैं तो इसमें आप अपने बच्चे, माता-पिता, दादा-दादी, पोते, पति, पत्नी, भाई-बहन जैसे रिश्तेदारों के साथ ले सकते हैं. आप चाहे तो इनमें से किसी को नॉमिनी भी नियुक्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको यह विकल्प प़ॉलिसी खरीदते समय दिए गए कॉलम में बताना होगा. जीवन बीमा के इस प्लान में 30 से 79 साल के लोग निवेश कर सकते हैं. इसकी मिनिमम डेफरमेंट पीरियड 1 साल और अधिकतम 12 की है. डेफरमेंट पीरियड का मतलब होता है कि इस पीरियड के बाद आपको निश्चित रकम मिलनी शुरू हो जाएगी. यानी आप निवेश करने के एक साल बाद से ही एक निश्चित रकम हर साल ले सकतें हैं. ज्यादा जानकारी आप एलआईसी की वेबसाइट से ले सकते हैंl
0 टिप्पणियाँ