लोनी। साभार : महिलाओं व बच्चियों के साथ अत्याचार के मामलों को लेकर जहां इस वक्त उत्तर प्रदेश समेत देश मे राजनैतिक पार्टियां व अनेकों सामाजिक संगठन आंदोलन करने को विवश है, तो वहीं इस माहौल का फायदा उठाकर कुछ महिलाएँ सडयंत्र के तहत या अपने विपक्षी को बदनाम एवँ फ़साने की एवज में झूठे, मनघड़ंत आरोप लगा रही है।
हालांकि उन महिलाओं के कारनामों से क्षेत्र में अनेकों सम्मानित लोग भलीभांति अवगत है कि इस प्रकार की महिलाओं के कारण काफी सम्मानित लोगो को इनके द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के चलते या तो फैसले कि एवज में मोटी रकम देनी पड़ती है या फिर कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ जाता है। ऐसा मामला प्रकाश में आया है लोनी क्षेत्र का, जहां सोशल मीडिया (व्हाट्सएप) पर एक महिला की वीडियों वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला बुर्का पहन एक कुर्सी पर बैठी है, और वह एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगा रही है, वीडियों में किसी कोर्ट मैरिज के डोकोमेंट का भी ज़िक्र किया जा रहा है, साथ ही यह महिला थाना लोनी कोतवाली प्रभारी बिजेन्द्र सिंह भड़ाना पर भी गंभीर आरोप लगा रही है। चलिए... अब गौर करते हैं आजके माहौल की, जैसे ही ये वीडियों सोशल मीडिया (व्हाट्सएप ) पर वायरल हुई, तो कुछ लोग बिना किसी पुष्टि/जांच पड़ताल किये, इंस्पेक्टर लोनी कोतवाली को ही ग़लत ठहरा रहे है, लेकिन क्या उन्होंने इस महिला द्वारा कहीं गई बातों में कितनी सच्चाई है ये जानने की कोषिष की, नही की... आखिर क्यों नही की? अगर ऐसी महिलाओं के कारण समाज मे रह रहे सम्मानित लोगो या सम्मानित अधिकारियों पर गलत कार्रवाई होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? आखिर क्यों ऐसी महिलाओं के विषय मे लोग पूर्ण जानकारी नही करते, ऐसी महिलाओं के विषय मे जानकारी लेनी है तो जाओ उस मकान पर जहां अशोक विहार में ये महिला किराए पर रहती थी, वो मकान मालिक भी इसकी सडयंत्र का शिकार हुआ, जाओ इसके माता - पिता के यहां, जिन्होंने इस महिला से अपने सारे रिश्ते - नाते तोड़ रखें है।...जाओ उन कॉलोनियों की गलियों में जहां इसने लोगो के अच्छे भाई के नाम वाला रिश्ता बनाकर, उन्हें भी ब्लैक मेल करके पैसे उतार रखें है। अब आपको ऐसी औरतों की हिस्ट्री कितनी गिनाऊ, खैर... बात अब एक नेक सच्चे अधिकारी पर आई है तो मैं चुप बैठने वाला नही, मैं इस औरत को भली भांति जानता हूं। जिसने एक डॉक्टर जोकि हॉस्पिटल संचालक सहयोगी था उस तक को नही बक्सा था। अब मैं उच्चाधिकारियों से यही अपील करना चाहता हूं कि ऐसी औरतों दौरा लगाए गए झूठों आरोपों की जांच हो, और मामला झूठा पाए जाने पर इनके विरुद्ध सख़्त से सख़्त कार्रवाई हो। सभी से विनती है कि ऐसी महिला जोकि समाज मे रह रही नेक औरतों के नाम को भी गंदा कर रही है, उसके लिए आवाज उठाकर, सच्चाई का साथ दे, और किसी बेगुनाह को इनके चंगुल से निजात दिखाएं।
0 टिप्पणियाँ