गाजियाबाद: मोदी नगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी अवर अभियन्ता व ठेकेदारों ने आपस मिली भगत कर नाला निर्माण के प्रत्येक एस्टीमेंट में सिकेड़ा रोड से मोदी मन्दिर तक नौ ठेकों में लगभग आठ लाख से दस लाख तक की धनराशि बढा कर दर्शायी गयी है । जो कि लगभग अस्सी लाख रुपये बैठती हैं ।
नगर पालिका परिषदा द्वारा नाला निर्माण में अवस्थापना निधि/ 14 वाँ वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से सिकेड़ा रोड से मोदी मन्दिर तक टुकड़ों में नौ छोड़े नाला निर्माण गयें ठेकों में जिनमें नाला में निर्माण की लम्बाई में एस्टीमेंट में लम्बाई ज्यादा दर्शायी गयी है जबकि मौके पर प्रत्येक छोड़ गये नाला निर्माण की लम्बाई मौके पर कम है ।
नगर पालिका परिषद केअध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, अवर अभियन्ता व ठेकेदार आपस मिल आगामी महिनों में भुगतान कर आपस में बन्दर बाट बना रखी थी ? जो कि लगभग अस्सी लाख रुपये की बैठती है ? हालाँकि नगर पालिका परिषद ने ठेकेदारों का रनिंग भुगतान कर दिया गया है ।
यह जांच उपरांत ही पता चलेगा कि ठेकेदारों का कितना- कितना भुगतान किया गया है, नाला निर्माण एस्टीमेंट में नाले की लम्बाई ज्यादा दर्शायी गयी है क्या उसमें से भी भुगतान कर आपस में बन्दर बाट कर ली गई ।
आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि नगर पालिका परिषद द्वारा 14 वाँ वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से क्रमशः सिकेड़ा रोड से ज्योति धर्म कांटा तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि 3301000=00, ज्योति धर्मकाटा से बजाज सर्विस सेन्टर तक आ सी सी नाले का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि 3503300=00, आकाश ट्रेडर्स से जैन मंदिर के पास तक आ सी सी नाले का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि 3632400=00,इलाहाबाद बैंक से अमर नाथ क्लिनिक तक आ सी सी नाले का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि 3374100=00, बजाज सर्विस सेन्टर से कृष्णा नगर गली न0- 1 तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि 3106504 =00, कृष्णा नगर गली न0-1 मंशा देवी मंदिर तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि 3484580=00, मंशा देवी मंदिर से आकाश ट्रेडर्स तक आ सी सी नाले का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि 3106504=00 छोड़े गये थे । जिनमें नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, अवर अभियन्ता व ठेकेदारों ने आपस मिली भगत कर आपस में बन्दर बाट करने के लिए नाला निर्माण की लनम्बाई में उक्त एस्टीमेंट में लगभग अस्सी लाख रुपये की धनराशि बढ़ावा ली।
0 टिप्पणियाँ