साहिबाबाद: प्रमोद निमेष एडवोकेट के नेतृत्व में निजीकरण के विरोध में 09-10-2020 को मेरठ कमिश्नरी से “मौन पैदल यात्रा” निजीकरण रोको अभियान का प्रस्थान हुआ, यह यात्रा मोदीनगर, हापुड़ होते हुए 12-10-2020 शाम 9.00 बजे गाजियाबाद के कौशाम्बी बुद्ध विहार में रात्रि विश्राम करने के लिए ठहरी, आज 13-10-2020 को अपनी मांगों के समर्थन में जंतर-मंतर नई दिल्ली स्थल पर माननीय राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा| यह यात्रा निजीकरण रोको अभियान का प्रथम चरण है|
इस यात्रा का स्वागत व समर्थन करते हुए लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कहा कि “सरकार को सरकारी उपक्रमों का निजीकरण रोकना चाहिए, जो जनता के हित में है, तथा देश को लाभान्वित कर रही है, रेलवे, हवाई अड्डे, भारत पेट्रोलियम, जीवन बीमा, विद्युत् विभाग का निजीकरण करोड़ों लोगों की नौकरी पर संकट पैदा करेगा तथा प्राइवेटाइजेशन से बड़ी कंपनियों को मनमर्जी लाभ कमाने की छूट मिल जायेगी| महंगाई बढ़ जायेगी, रेल किराया बढ़ जाने से आम आदमी की यात्रा कठिन हो जायेगी, महंगाई की मार से जन-जन के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जायेगा| उनकी जेब पर सीधा प्रहार होगा| जो देश हित, जनहित में नहीं है| भारत सरकार के निजीकरण के लिए सार्थक कदम उठाना चाहिए”|
प्रमोद कुमार निमेष जो मौन यात्रा का नेतृत्व कर रहे है विश्राम स्थल पर बताया कि निजीकरण करके सरकार अप्रत्यक्ष रुप से आरक्षण समाप्त करने की ओर बढ़ रही है, सरकार की मंशा में खोट है| निजीकरण से संविधान को कमजोर किया जा रहा है, हम मौन पद यात्रा प्रथम चरण देशव्यापी से सरकार से माननीय राष्ट्रपति जी को ज्ञापन प्रेषित कर मांग करते है कि निजीकरण की प्रकिया पर तत्काल रोक लगाई जाय, देशव्यापी प्रथम चरण मौन पद यात्रा में उनके साथ में चल रहे साथी अमित प्रकाश एडवोकेट, शेषराज भारती, अशोक, अंकित कुमार निगम, मनोज प्रधान, राज कुमार प्रधान ने भी निजीकरण के विरोध में विचार व्यक्त किये|
स्वागत करने वाले प्रमुख राम दुलार यादव, मुकेश शर्मा शिक्षाविद, महिला उत्थान संस्था की राष्टीय अध्यक्ष बिन्दू राय, समाज सेविका रेनुपुरी, शबाना, इशरत जहाँ, रहीमुद्दीन, मुशीर अहमद, ताहिर अली, सुभाष यादव आदि रहे|
0 टिप्पणियाँ