नोएडा की फैक्ट्री और कंपनियों में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पिछले सप्ताह ग्रेटर नोएडा में मोबाइल फोन से जुड़े उपकरण बनाने वाली कंपनी जलकर खाक हो गई थी। जिसमें करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था। अब रविवार की सुबह नोएडा में एक गत्ता फैक्ट्री जलकर राख हो गई है। आग बेहद भीषण थी। जिसके चलते आसपास की फैक्ट्रियों पर भी संकट मंडरा गया था। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की। दमकल की 8 गाड़ियों ने 7 घंटे में आग पर काबू पाया है। गत्ता फैक्ट्री में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। अभी आग लगने की वजह साफ नहीं हुई है।
नोएडा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-7 में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में यहां एक गत्ता फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। 7 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। नोएडा के फायर स्टेशन ऑफिसर अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम कंपनी में पहुंच गई थी। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों से टीम ने करीब सात घंटो तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने बताया कि इस आग से फैक्ट्री मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से आग लगी है उसे देखकर प्रारंभिक रूप से शार्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि आसपास की फैक्ट्रियों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है।
0 टिप्पणियाँ