गाज़ियाबाद में पीस पार्टी द्वारा मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने शाहिद सैफ़ी, असलम सैफ़ी के नेतृत्व में गाज़ियाबाद जिलाध्यक्ष हाजी नाज़िम खान की अध्यक्षता में सपा अन्य राजनीतिक दलों को छोड़कर आये
नदीम खान , जिया खान , वसीम खान, नाज़िम खान, इलियास सैफ़ी, गुल्लु सैफ़ी, सलमान खान, आसिफ सैफ़ी फहीम खान, मौलाना सादिक चौधरी, मुजाहिद खान, इरशाद , अबरार अल्वी , शमशाद सैफ़ी, नईम मलिक, वसीम अंसारी, इरफान चौधरी को पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान, राष्ट्रीय महासचिव संजय गुर्जर ने पीस पार्टी की सदयस्ता दिलवायी साथ के साथ जिलाध्यक्ष हाजी नाज़िम खान को अतिरिक्त जिम्मेदारी मेरठ मंडल प्रवक्ता की अहम जिम्मेदारी दी और शादाब चौहान ने कहा कि हाथरस में जो मनीषा के साथ दर्दनाक घटना हुई है l
पीस पार्टी कठोर शब्दो मे निंदा करती है और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करती है ताकि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके
मौजूद मुर्तज़ा पाशा प्रदेश सचिव भूरे निडोरी प्रदेश महासचिव डॉ शाहिद मेरठ मंडल महासचिव मुबारिक सलमानी मेरठ मंडल सचिव शकील अखबी भोजपुर ब्लॉक अध्यक्ष रिज़वान अंसारी मुरादनगर विधानसभा अध्य्क्ष रहीस अंसारी नगर अध्यक्ष मुरादनगर व समस्त साथी उपस्थित रहेl इसी दौरान पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने कोविड-19 गाइडलाइन सोशल डिस्टेंसिंग का किया लंदन क्या भारत में अब कोरोना संक्रमण खत्म हो गया है जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा कर झुंड में अपने काम को अंजाम दे रहे हैं क्या जिला प्रशासन covid-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर इनके खिलाफ जिला प्रशासन मुकदमा कायम कर पाएगा क्या!
0 टिप्पणियाँ