आबूरोड: राजस्थान से गुजरात ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की खेप मावल चौकी पर रीको पुलिस द्वारा बरामद की गई. गेंहू के कटटों के पीछे छिपाकर ले जाई जा रही हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के चार सौ कार्टन बरामद किए गए. साथ ही बाड़मेर निवासी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया. बरामद की गई शराब का मूल्य करीब 40 लाख रुपए व ट्रक का मूल्य करीब पांच लाख रुपए आंका गया है. एसपी पूजा अवाना की ओर से गुजरात में की जा रही अवैध शराब तस्करी की रोकथाम और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
*ट्रक में गेंहू के कटटों के पीछे छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब:*
इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिलन कुमार जोहिया और डीएसपी प्रवीण कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी राणसिंह सोढा के नेतृत्व में टीम गठित की गई. हैड कांस्टेबल देवाराम, कांस्टेबल जगाराम व महेंद्रसिंह द्वारा आबूरोड- पालनपुर हाईवे पर मावल पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी की गई. वाहनों की जाच की जा रही थी. इसी दौरान मुखबिर सूचना पर आबूरोड से गुजरात जा रहे ट्रक आरजे 39 जीए 2642 को रूकवाया गया. ट्रक को चैक किया गया. जांच के दौरान ट्रक में गेंहू के कटटों के नीचे छिपाकर ले जा रही हरियाणा निर्मित अलग-अलग ब्रांड की शराब पाई गई.
*ट्रक चालक को किया गिरफ्तार:*
पुलिस ने ऐपिसोड गोल्ड विस्की व मैक्डौव्लस विस्की अंग्रेजी शराब के चार सौ कार्टन बरामद किए गए. ट्रक को जब्त किया गया. ट्रक चालक बाड़मेर के चौहटन थाना के सावलोर निवासी विजय कुमार पुत्र बाबूलाल नाई को गिरफ्तार किया गया. आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की गई. जब्त शुदा वाहन व शराब की अनुमानित कीमत 45 लाख रुपए आंकी गई है.
0 टिप्पणियाँ