लखनऊ। राज्यसभा चुनाव में नामांकन पत्रो के जांच के दौरान बसपा प्रत्याशी रामजी गौतम का पर्चा वैध पाया गया वहीं सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज का नामांकन खारिज हो गया। ज्ञातव्य है कि आज सुबह लखनऊ में सियासत जब गरमा गयी थी बसपा के पांच विधायक असलम चौधरी, असलम राईनी, मुस्तफा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद, गोविंद जाटव विधानसभा पहुंचकर आवेदन पर प्रस्तावक के रूप में अपना नाम वापस लेने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र देर शाम निर्वाचन अधिकारी ने सभी बिंदुओ पर जांच करते हुए बसपा के प्रत्याशी रामजी गौतम का आवेदन वैध करार दिया और निर्दलीय प्रत्याशी के आवेदन में कई त्रुटि होने के कारण् उनका पर्चा खारिज कर दिया। अब मैदान में भाजपा के आठ, बसपा के एक और समाजवादी पार्टी के एक प्रत्याशी मैदान में है। 9 नवंबर को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और उसी दिन परिणाम भी आयेगा।
0 टिप्पणियाँ