साहिबाबाद : सरस्वती शिशु मंदिर में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गया | विद्यालय के आचार्य श्री हरिराम जी ने घर पर रह रहे छात्रों को ऑनलाइन विडियो के माध्यम से गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके संघर्षों के बारे मे बताया |
जिसमे छात्र-छात्रो ने भी घर में रहकर गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन पर निबंध लिखें | गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बच्चो ने स्वच्छता अभियान अपनाते हुये घर एवं आस-पास की साफ-सफाई की तथा महात्मा गांधी जी , लाल बहादुर शास्त्री जी एवं स्वछता अभियान की विभिन्न प्रकार की चित्र तथा पी-पी–टी बनाकर ऑनलाइन विद्यालय को भेजा | मीडिया प्रभारी (सरोज श्रीवास्तव )
0 टिप्पणियाँ