गाजियाबाद : जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो इस उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस जनपद की सभी तहसीलों में आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय तहसील सदर में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं का गहनता के साथ सुनवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर रहे हैं ताकि आम नागरिकों को सरकार के कार्यक्रम का भरपूर को लाभ मिल सके और उनकी शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के माध्यम से संभव हो सके। जिलाधिकारी के साथ अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित हैं।
0 टिप्पणियाँ