गाजियाबाद: अक्टूबर खाद्य के अवसर पर “अन्न पात्र “ संस्था ने गरीब , पीड़ित , उपेक्षित बच्चों को ‘ चाइल्ड हैप्पीनेस किट ‘ वितरित की I कोरोना के चलते गरीब,पीड़ित,उपेक्षित बच्चों के हालात बहुत ज्यादा ख़राब हो गए है I स्कूल बंद होने के कारण , बच्चों का स्कूल जाना बंद है जिसके कारण स्कूलों मे मिलने वाला मिडडे मील ( दोपहर का भोजन ) से भी वंचित हो गए है ऊपर से कोरोना संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है I
ऐसे मे जरूरतमंद बच्चों की मदद अन्न पात्र ( प्रेरणा सेवा संस्थान का निशुल्क भोजन सेवा प्रकल्प ) पका हुआ पौष्टिक भोजन / राशन किट वितरित कर लगातार कर रहा है Iअब “अन्न पात्र “ ने बाल हित मे ‘ चाइल्ड हैप्पीनेस किट ‘ बनाई है , प्रत्येक किट में पौष्टिक खाद्य पदार्थ (प्रतिरक्षा बूस्टर), स्वच्छता किट और शिक्षा सामग्री शामिल हैं ।
किट मे देशी चना,नमक,ग्लूकोस बिस्कुट , मूंगफली,गुड़,हल्दी पाउडर,टूथपेस्ट ,टूथ ब्रश ,साबुन , नोटबुक , पेंसिल , पेन , रबर शार्पनर, क्रेयॉन सेट, एक्टिविटी वर्कबुक शामिल है I
विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर 150 गरीब और कमजोर बच्चों को दिल्ली और ग़ाज़ियाबाद मे ‘ चाइल्ड हैप्पीनेस किट ‘ वितरित की गई है I आज के वितरण मे “अन्न पात्र “ के संस्थापक तरुण मानव , मोहित गुप्ता , पुष्पेन्द्र और अंकित मौजूद रहें I
0 टिप्पणियाँ