Loni: विश्व हिंदू परिषद् जिला अध्यक्ष भोपाल प्रधान की अध्यक्षता और जिला मंत्री पंडित जय भोले द्वारा ओम के तीन बार उच्चारण और एकात्मकता मंत्र ,विजय महामंत्र जय श्री राम के उदघोष के साथ "धर्म प्रसार बोद्धिक परिचर्चा" को लेकर बैठक का आयोजन महाशय चन्द्र फार्म हाउस लोनी मे किया गया जिसमे मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद् से अखिल भारतीय धर्म प्रसार प्रमुख केंद्रीय मंत्री माननीय श्रीमान जुगलकिशोर भाईसाहब का बौद्धिक हुआ जिसमे उन्होने देश मे बढ रही जनसंख्या वृद्धि को लेकर पूर्व के शासनों और उनके हिंदू समाज के प्रति सोतेला व्यवहार और जातिवादी विचारो की सोच वाली सेकुलर विचार धारा को जिम्मेदार ठहराया। क्षेत्रीय धर्म प्रसार प्रमुख श्रीमान राजेंद्र फोगाट के बौद्धिक में बताया गयाl
आजादी से लेकर अब तक हिंदुऔ की सख्या ढाई गुना बढी है जबकि मुस्लिम 15 प्रतिशत जनसंख्या वृद्धि हुई है और ईसायत 10 प्रतिशत बढे है जिला संगठन मंत्री अंकुर ने बताया विदेशी बग्लादेशी रोहिंग्या मुस्लिमो की घुसपैठ लगभग तीन करोड से ज्यादा हो चुकी है जोकि हिंदुओ के लिए बहुत खतरनाक स्थित बनती जा रही है विभाग धर्म प्रसार सुभाष बजरंगी के बौद्धिक में सनातन संस्कृति को ईसायत द्वारा षडयंत्रित वेशभूषा और रहन सहन एवम पाश्चात्य करण करना और पैसो का या व्यक्ति की मजबूरी उठाकर दलित वर्ग और पिछडे का धर्मातरण कराकर नष्ट करने का प्रयास किया गया है तथा विदेशो द्वारा आए हुए धन से लव जेहाद के माध्यम से ईसलामिकरण करण करना और हिंदू हितो को नष्ट करने का लगातार षड्यंत्र करना, इसलिए आज जनसंख्या नियंत्रण कानून हमारे देश मे बहुत जरूरी हो गया है हमारे सभी देवस्थान सदैव विश्व कल्याण की कामना करते है जबकि अन्य समुदाय के पूजा स्थलो मे केवल कट्टरता का परीक्षण दिया जाता है
जिसमें गाजियाबाद महानगर, वैशाली,गाजियाबाद देहात की जिला कार्यकारिणी लोनी नगर प्रखंड और देहात प्रखंड के दायित्व वान कार्यकर्ता सम्मलित हुएl
0 टिप्पणियाँ