Hot Posts

6/recent/ticker-posts

योगी सरकार में पत्रकारों की हो रही हत्या एवं फर्जी मुकदमे से पत्रकारों ने जताया रोष

योगी सरकार में पत्रकार हो गए है बिल्कुल असुरक्षित--मुन्ने


कौशाम्बी: चायल प्रेस क्लब के अध्यक्ष सईदुर्रहमान उर्फ मुन्ने भाई ने कहा कि जनपद कौशाम्बी के पत्रकार सुरक्षित नहीं रह गए हैं। कहीं पत्रकारों की हत्याएं हो रही हैं तो कहीं उन पर हमले किए जा रहे हैं और कहीं पत्रकारों की कलम की आवाज दबाने के लिए उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। पत्रकारों ने कहा कि प्रशासन की यह तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निष्पक्ष कलम को रोकने का प्रयास जो प्रशासन ने किया तो उसकी ईट से ईट बजा दी जाएगी। बीते दिनों महगांव के एक पत्रकार की हत्या के मामले में पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।


पत्रकारों के खिलाफ दर्ज हो रहे फर्जी मुकदमें की कड़ी निन्दा करते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार में पत्रकार बिल्कुल ही असुरक्षित हो गए हैं। सच लिखने और दिखाने वाले पत्रकारों को फर्जी मुकदमें में फंसा दिया जाता है या तो अपराधियों के द्वारा उनकी हत्या करा दी जाती है। उदाहरण के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सुशील केसरवानी सहित कई पत्रकार हैं जिन्हें फर्जी मुकदमें में फंसाकर उनकी कलम की आवाज दबाने का भरसक प्रयास आलाधिकारियों के द्वारा किया गया है। 


कार्यक्रम में बोलते हुए पत्रकारों ने कहा कि योगी सरकार में जिस तरह से पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमें दर्ज कर कलम की आवाज दबाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है यह सोचनीय एवं बेहद निंदनीय है तथा खबर से बौखलाए अपराधी पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या करने से भी गुरेज नही करते हैं, आखिर उन अपराधियों की कहां से इतनी ज्यादा हिम्मत आती है जो एक पत्रकार को दिन दहाड़े अपनी गोली का निशाना बनाते हैं और कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस के हांथ अपराधियों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाते हैं।


पत्रकारों ने कहा कि क्या पुलिस विवेक हीन हो गई है या पत्रकार के अपराधियों की खोज ही नहीं करना चाहती है इन सभी प्रकरण पर गहन चर्चा की गई है। उदाहरण के रूप में साप्ताहिक न्यूज पेपर पैग़ाम ए दिल के ब्यूरो चीफ फराज अहमद हैं जिनकी चार दिन पूर्व दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है, लेकिन आज भी अपराधी पुरामुफ्ती पुलिस के शिकंजे से दूर हैं। इसके पीछे किसका हांथ है इसका खुलासा करने में पुलिस हांफ रही है।


पुरामुफ्ती थाना के निकट स्थित एक गेस्ट हाउस में रविवार के दिन जी जी न्यूज एवं टी बी न्यूज के ब्यूरो चीफ सुरेश सिंह की तरफ से कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में आए हुए सैकड़ों पत्रकार को सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर उनका मान सम्मान बढ़ाया गया साथ ही हौसल अफजाई की गई। मंच के माध्यम से निर्भीक एवं निष्पक्ष खबरें लिखने के लिए पत्रकार बंधुओ को उत्साहित किया गया। सम्मान समारोह में सईदुर्रहमान, अफसार अहमद उर्फ चांद, शिवशंकर त्रिपाठी, प्रदीप कुशवाहा, गुलाम हसन उर्फ शब्बर अली, अमर सिंह, राकेश गुप्ता राजकुमार, सुरेश सिंह, चन्द्र शेखर, राकेश केसरवानी, राजेश कुमार, राजकुमार, जैगम हलीम, कुलदीप खालसा एवं संजीत कुमार सहित सैकड़ों पत्रकार बंधु उपस्थित रहें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ