गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कोरोना से निपटने के लिए अब विवाह समारोहों में 100 से अधिक लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने इस संबंध में जरूरी आदेश जारी किए हैं।
प्रेस को जारी एक बयान में जिला प्रशासन ने बताया कि जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अब किसी भी समारोह में अधिकतम 100 लोग भाग ले सकेंगे। ऐसा प्रदेश शासन के निर्देश के अनुपालन के तहत किया गया है। अजय शंकर पांडे ने सभी जनपद वासियों का आह्वान किया है कि जनपद में आयोजित होने वाले सभी प्रकार के समारोह शादी विवाह तथा अन्य कार्यक्रम आउटडोर एवं इंडोर सभी कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा लोग भाग नहीं लें। सरकारी निर्देश का पालन नही करने पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ