गाज़ियाबाद , भाजपा अनुसूचित मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य व सांसद प्रतिनिधि अशोक संत ने मेरठ सहारनपुर स्नातक एम एल सी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल को भारी बहुमत से जिताने की अपील की हैं श्री संत ने कहा यह हमारे क्षेत्र का सौभाग्य हैंl
हमें भाजपा ने एक समाजसेवी प्रत्याशी दिया जो 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर हैं और रहेगा , खासकर अनुसूचित जाति के मतदाताओ से दिनेश गोयल जी को वोट देने की गुजारिश की कल वसुन्धरा बहुजन जागरूक मंच की तरफ से दिनेश गोयल को समर्थन देकर उनका भव्य स्वागत किया गया तथा साथ ही यह संकेत एक सकारात्मक राजनीतिक की पहल है़ यह सब अशोक संत सदस्य राष्ट्रीय कार्यसमिति भाजपा अनुसूचित मोर्चा के द्बारा किया गया प्रयास है़ जो उन्होंने किया इस अवसर पर वसुन्धरा जागरूक मंच के संस्थापक ओमवीर सिंह , अध्यक्ष रामपाल सिंह , उपाध्याय अजय कुण्डलियाँ , चमनलाल वाल्मीकि , प्रकाश जी , प्रदीप , एम एस कपिल , श्यामलाल बालियान , श्रीमती स्वीटी रैना , लाखन सिंह , सूर्या प्रताप सिंह सदस्य महानगर कार्यकारिणी भाजपा गाज़ियाबाद आदि गणमान्य महानुभावों ने दिनेश जी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया बौद्ध विहार के धर्म गुरु भंते जी ने दिनेश गोयल को आशीर्वाद दिया !
0 टिप्पणियाँ