Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लोनी की बेटी हमारी बेटी": रंजीता धामा

लोनी :  राहुल गार्डन कॉलोनी मे गोविन्द की बेटी निशा की बारात ओखला से आनी थी लेकिन शायद वक्त को कुछ ओर मंजूर था देर रात शार्ट सर्किट के कारण हुये हादसे के मे गरीब परिवार के सपने टूटते नजर आये लेकिन लोनी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा को अपने साथी राजीव शर्मा व सन्नी पोरवाल के माध्यम से खबर पँहुची कि इस तरह की घटना एक गरीब परिवार मे घटित हुयी है तथा परिवार बहुत दु:ख मे है तथा बेटी के माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है


 आज बिटिया की शादी के दिन इस तरह की घटना हो गयी है । जैसे ही मनोज धामा को ये जानकारी मिली उन्होंने तुरंत परिवार को राहत पँहुचाते हुये अपनी टीम के साथियों को मौके पर भेजा तथा परिवार को किसी भी प्रकार से दु:खी नही होने के लिये कहा तथा पीड़ित परिवार के मुखिया से बात की मै आ रहा हूं आप परेशान ना हो आपकी बेटी मेरी बेटी है । मनोज धामा व लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा तुरंत मौके पर पँहुचे तब तक दहेज का नया सामान भी मंगवा लिया गया । मनोज धामा ने बिटिया के पिता को जो भी सामान आग से जलकर राख हो गया था वो सभी सामान( फ्रिज, वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन, एलसीडी, प्रेस) आदि सब नया मंगवाकर पिता को दिया तथा आर्थिक सहायता भी दी । मनोज धामा ने परिवार को ढांढस बँधाते हुये कहा कि आप बिल्कुल भी परेशान ना हो लोनी की प्रत्येक बेटी मेरी बेटी है आज जो ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुयी है आप निश्चिंत रहे सब ठीक हो जायेगा मै मनोज धामा आपके साथ हूं । ये लोनी मेरा घर है और सभी यंहा के निवासी मेरे अपने हैं परिवार को किसी भी प्रकार का दु:ख और बेटी की शादी मे किसी प्रकार की कमी मेरे होते हुये नही होगी । आप सभी धूमधाम से बिटिया की शादी कर विदा करो अन्य किसी प्रकार की कोई बात हो तो आप मुझे बता देना मै आपके साथ हूं ।इस दु:ख की घडी मे रंजीता धामा भी परिवार के बीच पँहुची तथा बेटी से बात की तथा उसको उदास ना होने को कहा कि बिटिया रानी परेशान ना हो अभी हम है हम सभी मिलकर आपकी शादी करेंगे जो सब ठीक हो जायेगा । परिवार के लोगों ने एवं राहुल गार्डन कालोनी वासियों ने मनोज धामा व रंजीता धामा का आभार प्रकट किया तथा इस दु:ख की घडी में जिस प्रकार से मनोज धामा परिवार के साथ खडे हुये हैं वो काबिले तारीफ है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ