गाजियाबाद : आतिशबाजी के छोटे व्यापारियों के सामने पूंजी डूब जाने का संकट खड़ा हो गया ,जिन व्यापारियों ने कर्ज लेकर माल खरीदा वह भारी संकट में आ गए हैं यदि सरकार को और एनजीटी को प्रतिबंध लगाना था तो यह प्रतिबंध एक माह पूर्व लगना चाहिए था सरकार को कुछ नियमों के प्रतिबंध के साथ इसमें छूट देनी चाहिए
एनजीटी के आदेशों के पालन के क्रम में राज्य सरकार द्वारा दीपावली त्यौहार के 2 दिन पहले आतिशबाजी की बिक्री एवं प्रयोग के प्रतिबंध के नियम लागू किए जाने से प्रदेश में हजारों आतिशबाजी के व्यापारियों के सामने पूंजी डूबने एवं कर्ज में डूबने का संकट खड़ा हो गया है उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा यदि यह प्रतिबंध लगाना था तो 1 माह पूर्व लगाना चाहिए था प्रदेश में हजारों पटाखा व्यापारियों ने अपनी छोटी छोटी पूंजी लगा कर माल खरीद लिया है ऐसे में इस प्रतिबंध से उन आतिशबाजी व्यापारियों के सामने अपनी पूंजी डूबने का संकट खड़ा हो गया है और उन व्यापारियों की हालत और ज्यादा खराब हो जाएगी जिन्होंने कर्ज लेकर के माल खरीदा है व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा सरकार को कुछ नियमों के साथ इसमें छूट देनी चाहिए नहीं तो आतिशबाजी के व्यापारी भारी संकट में आ जाएंगे l
0 टिप्पणियाँ