Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लाजपत नगर महर्षि वाल्मीकि मंदिर में वाल्मीकि जयंती के अवसर पर हवन पूजा पूरे विधि विधान के साथ कराया गयी

साहिबाबाद : महर्षि वाल्मीकि मंदिर शहीद प्यारेलाल पुरी कॉलोनी लोनी रोड लाजपत नगर महर्षि वाल्मीकि मंदिर राजेंद्र नगर में वाल्मीकि जयंती के अवसर पर हवन पूजा पूरे विधि विधान के साथ कराया गया उसके बाद लाजपत नगर कॉलोनी में त्रिकालदर्शी भगवान वाल्मीकि को हलवे का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया राजेंद्र नगर मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद खीर का भोग लगाओ भंडारे का वितरण कियाl


वह आए हुए अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रहे विधायक प्रतिनिधि हरी चंद शर्मा जी सरदार सिंह भाटी पवन रेडी पार्षद सुरजीत गिरी पार्षद राजू चंदेल चेयरमैन राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना जयंती के संयोजक सतीश कुमार ढिलोर ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत,करने के बाद बताया कि हर साल वाल्मीकि जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाती थी लेकिन इस वर्ष कोरोनावायरस के चलते हुए खाली हवन और भंडारा ही हम लोगों ने दिया है राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने जिस तरह का आह्वान कर रखा है की जान है तो जहान है इन्हीं सब बातों को देखते हुए हम लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए वाल्मीकि जयंती समारोह किया हम सभी लोगों को भगवान वाल्मीकि जी के बताए रास्ते पर चल कर अपने समाज को शिक्षित बनाना होगा तभी हमारा और हमारे समाज का कल्याण होगा कार्यक्रम के संयोजक सतीश कुमार ढिलोर,अमित कांगड़ा सतीश चौटाला राजू धर्मपाल आदि ने भी अपने विचार रखे शहीद पहले लाल पुरी कॉलोनी में भी हलवे का भंडारा किया गया मुख्य रूप से मौजूद रहे मास्टर कुलदीप सिंह चंदेल संयोजक अजय सूद मोहन लाल सूट अनिल सोडा विकास सोनू चंदेल सुशील चंदेल मोनू चौहान जतिन राज चंदेल सुखपाल बेनीवाल किरण पाल टाक मुख्य रूप से प्रदीप मचल महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना आदि मौजूद रहेl


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ