साहिबाबाद : लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव द्वारा भीषण अग्निकांड में अपना सब कुछ गवां चुके प्रभावित झुग्गी वासियों में “कंबल वितरण” कार्यक्रम सिहानी, गाजियाबाद अंतर्गत आयोजित किया| कंबल वितरण वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद ने किया, इस कार्यक्रम मैं सरदार सतनाम सिंह, राज कुमार जिंदल, मनोहर लाल कश्यप, हाजी मोहम्मद असीम, आरपी गोयल, एसएन जायसवाल, इंजीनियर धीरेंद्र यादव, आर0 आर0 बरारिया ने सहयोग किया|
वितरण के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने सहयोगियों को बधाई देते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में अग्निकांड से प्रभावित लोगों में कंबल वितरण में सहयोग देकर आप लोगों ने पुनीत कार्य किया, समाज का कर्तव्य भी है कि संकटग्रस्त लोगों की सहायता और सहयोग करना, इससे समाज में सद्भाव, भाईचारा, प्रेम बढ़ता है|
उन्होंने कहा कि गाजियाबाद प्रशासन तथा भारतीय जनता पार्टी इस भीषण अग्निकांड से अनजान, संवेदनशील शून्य और उदासीन बनी हुई है, शासन, प्रशासन ने प्रभावित परिवारों की कोई मदद नहीं की जबकि आपदा से निपटने के लिए बजट में व्यवस्था की जाती है| हम सभी साथी इस अवसर पर प्रशासन से मांग करते हैं कि जांच करके इनकी उचित मदद की व्यवस्था की जाय, इनकी पीडा में आप भी सहयोगी बन अपने दायित्व का निर्वहन कर सकें| मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है|
कंबल वितरण में साथ रहे रामदुलार यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, मुकेश शर्मा, विक्रान्त पण्डित, प्रदीप गहलौत, सतीश सोनी, जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी महिला सभा गाजियाबाद संजू शर्मा, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु राय, अंशु ठाकुर, सुरेंद्र यादव, गुड्डू यादव, उपेंद्र गुप्ता, उपेंद्र यादव, हैदर अली, रहीमा, जावेद अली, रविकुल, फुलवर, आमिर, जाकिर, वसीर, रूबीलाल, इब्राहिम, अजमल, अजिउल, समीर, फजल, कन्हैया प्रसाद, नूरुल गुप्ता, गुलशेर, गाजिबर अहमद, सूरतजमाल, असीमुद्दीन इंसान, जमाल, किस्मत, अंसार, सिराजुद्दीन, सिरस, मोंटूदास, विस्टोदास, बच्चन, नरेशदास, रणजीत. इसरार, नंदलाल, बड्डू, सईदुल, दारोगली, अकबर, जलील, भुनद्शेर, अविनूल, मुन्नाद मेहरा, जग्गा, गणेश, सर्वेश, दिलबर, जाहिरा, हंसराज, अनंत मलिक, शब्बीर, मोतियार, हाफिज, सुभाष यादव, अमरबहादुर आदि|
0 टिप्पणियाँ