लोनी : दिल्ली सिविल डिफेंस अपनी पोस्ट कर जा रहें थे, लोनी डिपो के पास से गुजरते समय उन्होंने देखा कि एक गौवंश जख्मी हालात में दिल्ली सहारनपुर रोड़ पर जख्मी पड़ा है जिसकी वज़ह से घंटो जाम लगा रहा।
उन्होंने इस सूचना को बजरंगदल हिन्दुस्तान के विंग गौरक्षा विभाग राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गोला गौरक्षक को दी। सूचना पाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गोला गौरक्षक व हिन्दु रक्षा दल के वार्ड अध्यक्ष बृजेश कुमार कार्यकर्त्ताओं के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वहां जाकर देखा कि गाय के पैरों में बुरी तरह चोट लगी थी जिसमें गाय के पैरों की हड्डियां तक चमक रही थी। जिसे देखकर सभी की आंखों में पानी आ गया।
बजरंग दल हिन्दुस्तान व हिन्दु रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मिलकर गाय के पैरों पर पट्टियां व इंजेक्शन के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद पास ही मनीष अत्री जी को गौशाला में जाकर चारे की व्यवस्था की। वहां पर लगी दुकानों से सूचना मिली कि रात को गाय पार करते समय बैट्री रिक्शे के आने से डर कर पीछे हटी। हटने समय पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई जिससे उसके पैरों में बुरी तरह चोट लग लग गई। चोट लगने से गाय रोड़ पर पड़ी रही जिसकी वजह से घंटो जाम लगा रहा।
भारतवर्ष में गाय माता कहने वाले हिन्दू गाय का दूध पीते हैं और रोड़ो पर भटकने के लिए छोड़ देते हैं, जिससे वो कबाड़ा, बेकार फल-सब्जी व प्लास्टिक की पन्नी खा कर पेट भरती है, रोड़ व गलियों में घूमती है। अगर सभी अपनी गाय को पाले तों इस तरू की घटनाओं में गिरावट आ जाये।
इलाज के दौरान घटना स्थल पर बजरंग दल हिन्दुस्तान नगर मंत्री कुंवर अनुपम ठाकुर, नगर मीडिया प्रभारी रवि उपाध्याय, प्रांत अध्यक्ष सचिन प्रजापति, प्रांत मंत्री अंकुर राज प्रजापति व हिन्दु रक्षा दल से अरूण भीम, दीपक हिन्दू, अनिल हिन्दू, रॉकी राज, दीपक रघुवंशी, केशव पंडित व राकेश प्रजापति मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ