Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मास्क हमारा गहना है, पहन कर रहना है, कोरोना से सबको बचना है

साहिबाबाद : प्रधानमंत्री महोदय के द्वारा किए गए अपील के अनुपालन में आगामी त्योहारों एवं सर्दी को देखते हुए सिविल डिफेंस हिंडन गाजियाबाद के द्वारा भोपुरा कुटी में डिविजनल वार्डन ट्रांस हिंडन श्री ए के ठाकुर, ए के जैन के नेतृत्व में सभी नागरिकों को कोविड 19 महामारी से बचाव हेतु जागरूक किया गया साथ ही उपस्थित नागरिक को कोरोना संक्रमण से बचने हेतु शपथ दिलाई गई। डिविजनल वार्डन ट्रांस हिंडन ए के ठाकुर ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी मास्क, फेस कवर हमेशा पहनेंगे तथा सार्वजनिक स्थल पर दो गज की दूरी अवश्य रखेंगे। साथ ही साथ नियमित रूप से अच्छी तरह साबुन और पानी से अपने हाथों को धोएं। जिसमें आप सभी अधिक से अधिक लोग को मित्रों को इस महामारी से बचाव हेतु जागरूक करेंगे।हम सभी एक साथ मिलकर कोविड 19 महामारी के खिलाफ इस लड़ाई को जितेंगे। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि आप सभी स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में भी हम सभी को सहयोग करे जिससे आपका शहर अव्वल हो ।इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों ने भाग लिया। डिप्टी पोस्ट वार्डन नागरिक सुरक्षा ट्रांस हिंडन नीतिश कुमार सिंह ने कहा कि *"*मास्क हमारा गहना है, पहन कर रहना है, कोरोना से बचना है*"। उपस्थित सभी वार्डन को कहा कि आप सभी अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कोविड 19 प्रोटोकॉल को फालो करते हुए लोगों को जागरूक करे। साथ ही कोविड से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं जागरूकता पैम्पलेट व मास्क भी वितरण किया गया ।पोस्ट वार्डन योगेश बादल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों एवं वार्डन को धन्यवाद दिया । साथ ही साथ पसौंडा में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें मुख्य रूप से डिविजनल वार्डन ट्रांस हिंडन श्री ए के ठाकुर, स्टाफ आफिसर मंजूर हसन, पोस्ट वार्डन श्री योगेश बादल, आशीक अली सैक्टर वार्डन विरेंद्र, रवींद्र, अंकित, शिवम, रूपेन्दर, संतोष राठौर, धीरज, मोनू, मास्टर जितेंद्र सैन, गौरव ठाकुर व अन्य वार्डन पदाधिकारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ