Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मिट्टी के दीये और मास्क बाँटकर लोगों को जागरूक किया

गाजियाबाद: चंद्रशेखर पार्क, शालीमार गार्डन  में दीपावली के लिए मिट्टी के दीये और मास्क बाँटकर सेवा टीम ने लोगों को जागरूक किया।कोरोना से बचें और सावधानी से रहें उसके लिए लोगों को मास्क बाटें।और लोगों को जागरूक किया।उसके बाद लोगों को दीपावली के लिये मिट्टी के दीये बाटें।सुभाष जी का कहना था कि अपने देश की मिट्टी अपनाओ मिट्टी के दीयों से दीपावली बनाओ।


सभी सेवा टीम के सदस्यों ने अपने विचार रखे।सभी का मानना यह था कि एक मिट्टी का दीया हम खरीदते हैं तो उससे गरीब को एक रोटी मिलेगी और हम कोशिश करें कि अपने देश की बनी चीजों का इस्तेमाल करें।देश हित ही हम सब का हित है।सेवा टीम के सदस्यों ने मास्क और मिट्टी के दीये बाँटकर आगे भी ऐसे ही जागरूक अभियान चलाते रहने का संकल्प लिया। जागरूक अभियान में कवि मधुर जी,राजेश दीक्षित, संजय मेहदीरत्ता,आर के शुक्ला,सुभाष पलावत,रोमियो जैन,संतोष मिश्रा,मुकेश बर्थवाल,पंकज बजाज, कालीचरण सिंह, बी के अग्रवाल, चंद्रकांत गुप्ता,मदन शर्मा, रावल जी,विशाल श्रीवास्तव,सुरेश शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ