Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नागरिक सुरक्षा ने मरियम नगर पोस्ट आफिस पर कोविड 19 से बचाव हेतु जागरूकता अभियान का आयोजन किया

गाजियाबाद : माननीय प्रधानमंत्री महोदय के अपील के अनुपालन में आगामी त्यौहारों एवं सर्दी को ध्यान में रखते हुए पोस्ट 2 कलेक्ट्रेट प्रभाग नागरिक सुरक्षा ने मरियम नगर पोस्ट आफिस पर कोविड 19 से बचाव हेतु जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया,


जिस में स्टाफ आफिसर श्री सुधीर कुमार,आई सी ओ श्री राजकुमार तोमर पोस्ट वार्डन (आर)श्री विनोद करदम डिप्टी पोस्ट वार्डन (आर) श्री संजय बघेल, पोस्ट वार्डन श्रीमति संध्या त्यागी पोस्ट वार्डन सचिन गर्ग पोस्ट वार्डन श्री हेमंत कुमार, सेक्टर वार्डन हेमाशिवपुरी ,मंजु गर्ग लोकेश गोयल, सुमित गोतम राहुल कुमार नमिता भल्ला ,माही व अन्य वार्डन का सहयोग किया l जिसमें सभी अधिक से से अधिक संख्या में लोगों को इस महामारी से बचाव हेतु जागरूक मत किया और एक साथ मिलकर कोविड19महामारी के खिलाफ इस लड़ाई को जीतेंगे। लेकिन वहीं उन्होंने कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की लड़ाई धज्जियां क्या भारत में कोरोना संक्रमण खत्म हो गया है जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ रहे हैं भारत के प्रत्येक नागरिक के मोबाइल में महानायक अमिताभ बच्चन बताते हैं जब तक दवाई नहीं कोई ढिलाई नहीं मास्क सेनीटाइजर हैंड वॉश शारीरिक दूरी बनाए रखें इन लाइनों को एक आदमी दिन में लगभग 10 12 बार सुनता होगा लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान नहीं रखता हैl


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ