गाजियाबाद : राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को निर्विरोध निर्वाचित होने पर वैश्य समाज द्वारा आज राज नगर गाजियाबाद स्थित पिंड बल्लूची में उनका भव्य सम्मान किया गया सर्वप्रथम सरस्वती के नाम पर दीप जलाकर एवं महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसी क्रम में डॉक्टर सपना बंसल ने कार्यक्रम का संचालन किया और उन्होंने सभी वैश्य समाज के गणमान्य लोगों का सभी से परिचय कराया और बताया कि आज वैश्य समाज पढ़ा लिखा और रोजगार देने वाला दान देने वाला ट्रस्टों को चलाने वाला बेटियों का सम्मान करने वाला और समाज के हर वर्ग को उठाने वाला सबसे पहले शुरुआत करता आया है पूर्व काल में भी वैश्य समाज ने अग्रणी कार्य किए हैं कार्यक्रम में अतिथियों को फूल माला दुपट्टा भी पहना कर स्वागत किया गया श्री नरेश बंसल सांसद को गाय का प्रतीक चिन्ह और मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया उसके बाद संबोधन में आर एस एस के प्रमुख एवं राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने अपने विचार व्यक्त किए और उन्होंने बताया कि कद से कोई बड़ा नहीं होता है सर झुकाने से कद बड़ा हो जाता है उन्होंने महाराजा अग्रसेन के मेडिकल कॉलेज के बारे में बताया कि अगर कहीं एडमिशन नहीं हो रहा है तो अपने यहां पर आकर बिना डोनेशन के वेरी फिकेशन करा कर आप निशुल्क दाखिला ले सकते हैं उन्होंने कई कविताओं की लाइन सुनाकर भी श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया इस अवसर पर आनंद प्रकाश अनिल गर्ग अजय गुप्ता विकास गुप्ता नरेश बंसल नीरज गर्ग आदि ने अपने विचार व्यक्त किए एवं नीरज गर्ग ने बताया कि अगर हमारा समाज हर वर्ग हर चीज में आगे हैं तो हमें राजनीति में भी आगे आना चाहिए अंत में सांसद नरेश बंसल ने अपने स्वागत कार्यक्रम का आभार जताते हुए कहा कि आपके इस कार्यक्रम से मैं अभी भूत हूं और मुझे प्रसन्नता हो रही है कि मेरा समाज मुझे बहुत चाहता है उन्होंने बताया कि आपने जो मुझे सम्मान दिया है इसको मैं हमेशा अपने दिल में रखूंगा आपको कुछ भी किसी भी समय पर कोई भी आवश्यकता होगी तो निसंकोच मुझसे एक बार आकर मिले मैं उस समस्या का निराकरण करने की भरसक पर्यतन करूंगा और अगर आपको मुझ में कोई कमी नजर आए या मैं अपने सेवा भाव के मार्ग से भटकता नजर आऊं तो निसंकोच आकर मुझे सावधान कर देना हमें सब को साथ में लेकर चलना है सब का सम्मान करना है सब को आगे बढ़ाना है दूसरों को आगे बढ़ाने वाले लोग खुद आगे बढ़ जाते हैं राज सभा सांसद के रूप में भले ही मैं उत्तराखंड से हूं परंतु मेरा जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ मेरी शिक्षा उत्तर प्रदेश में हुई और मैं बैंक में नौकरी करने लगा तो वह भी मुझे उत्तर प्रदेश में ही मिली इसलिए उत्तर प्रदेश भी मेरे दिल में रहता है माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश में बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं और कानून व्यवस्था से लेकर रोजगार व्यवस्था तक उन्होंने प्रदेश में एक गरिमा में कार्य कर रखा है जिससे उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है उन्होंने बताया कि पहले नरेंद्र मोदी जी को लोग कहते थे यह प्रधानमंत्री कुछ भी कार्य नहीं कर पाएगा परंतु चाहे वह धारा 370 का मुद्दा हो राम मंदिर का मुद्दा है तलाक का मुद्दा हो और चाहे कोरोना संकट हो हर क्षेत्र में माननीय प्रधानमंत्री जी देश को एक अलग दिशा में ले जाने का पर्यतन कर रहे हैं पहले प्रधानमंत्रियों को विदेशों में कोई नहीं जानता था आज विदेशों में अधिकतम कार्य भारत के प्रधानमंत्री जी से पूछ कर ही किए जाते हैं अंत में सभी का उन्होंने आभार जताया इस अवसर पर अतुल जैन विकास गुप्ता सुभाष गर्ग योगेश गोयल राजकुमार अग्रवाल संदीप सिंघल नानक चंद गोयल शीरा वाले ने स्वागत करते हुए कहा देश में 22 करोड वैश्य आर्थिक विकास तथा संपन्नता की मुख्य धुरी है अनिल अग्रवाल साँवरिया ने जगदीश मित्तल जी का स्वागत करते हुए कहा वैश्य एकता के साथ सामाजिक समरसता पर जोर दिया अनिल गर्ग कजारिया टाइल्स वाले ने वैश्य एकता को एक सूत्र में बांधने की बात कही सुभाष गर्ग आर डी स्टील ने कहा राजनीति में जब तक वैश्य समाज का परचम नहींं तब तक समाज का उत्थान संभव नहीं है
डॉ सपना बंसल प्रोफेसर दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नरेश बंसल जी का स्वागत करते हुए कहा दुनिया भले ही आरक्षण की मांग करें लेकिन वैश्य समाज की प्रतिभा आज भी बिना किसी के मोहताज हुए स्वाभिमान के साथ मजबूती से जीवन जीती है
स्वागत समारोह में विशिष्ट अतिथि श्री अशोक गोयल अध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड ने भव्य स्वागत करते हुए कहां कि गाजियाबाद वैश्यो का गढ़ है एकता के साथ हम समाज को बल दे सकते हैं माननीय आनंद प्रकाश वाइस चेयरमैन बाल सदन ने वैश्य समाज के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का वादा किया, आर एस एस एवं राष्ट्रीय कवि संगम से श्री जगदीश मित्तल जी अपनी सरलता सौम्यता और सहजता से सभी श्रोताओं का मन मोह लिया राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कैप्टन विकास गुप्ता मैं भी अपने विचार रखे पीसीटीआई के चेयरमैन मेजर सुशील गोयल ने निशुल्क वर्चुअल टीचर ट्रेनिंग एवंं विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा देने का आह्वान किया अजय गुप्ता नेे मोमेंटो देकर नरेश बंसल जी का स्वागत किया
नानक चंद गोयल, अनिल सांवरिया अनिल गर्ग, रजनीश बंसल, सुनील वार्ष्णेय, अजय गुप्ता, अतुल जैन सुभाष गर्ग श्रीमती सीमा गोयल उदित मोहन गर्ग, श्री नीरज गर्ग, नीरू सिंघल, सुनील सिंघल, अतुल जैन, सुभाष गर्ग आरडी स्टील, दिनेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, संदीप सिंघल, नीरज गोयल, संदीप गोयल विजय महेश्वरी, योगेश गोयल, विपुल अग्रवाल मीडिया प्रभारी नीरज गोयल, संजीव रस्तोगी, हेमंत सिंघल, अमित सिंघल, सुशांत और सचिन गर्ग, प्रदीप गर्ग आदि गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ