Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्टाम्प विभाग ने शालीमार गार्डन में पकड़ी 18 लाख रुपये की स्टाम्प चोरी

ग़ाज़ियाबाद। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन में 80 फुटा रोड पर बनी एक 5 मंजिला बिल्डिंग में स्टाम्प विभाग द्वारा 18 लाख 21 हजार 820 रुपये की स्टाम्प ड्यूटी की चोरी पकड़ी है। साहिबाबाद के राजेन्द्र नगर में रहने वाले मानव अधिकार कार्यकर्ता राजीव कुमार शर्मा द्वारा स्टाम्प विभाग को शिकायत की गई थी कि साहिबाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन स्थित 80 फुटा रोड पर भूखण्ड संख्या 771 पर बनी 5 मंजिला बिल्डिंग को कामरान सफी नामक व्यक्तिने ने 20 मई 2015 को अपने पिता से खरीदा था। कामरान ने खरीदी गई 5 मंजिला बिल्डिंग की रजिस्ट्री खाली प्लाट दिखाकर कराई थी जबकि रजिस्ट्री के समय बिल्डिंग 5 मंजिला बनी हुई थी।


बता दे कि सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प एवम निबंधन कृष्ण कान्त मिश्रा के आदेश पर डिप्टी रजिस्ट्रार तृतीय सुरेश चन्द मौर्य ने मौके पर जाकर जब जाँच की तो खाली प्लाट की जगह 5 मंजिला बिल्डिंग बनी पाई गई जिसमे बिल्डिंग खरीदने वाले कामरान सफी द्वारा 18 लाख 21 हजार 820 रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चोरी किये जाने की रिपोर्ट सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प को प्रेषित कर स्टाम्प चोरी करने वाले कामरान सफी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की अनुशंसा की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ