Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यूनिवर्सिटी टाॅपर बनी आईटीएस की छात्र-छात्रायें

गाजियाबाद : आईटीएस काॅलेज की छात्राओं ने बीपीटी एवं एमपीटी परीक्षाओं में बाजी मारी। बीपीटी की छात्रा शिवांगी भारद्वाज ने परीक्षा में सर्वाधिक 84.6 प्रतिशत अंक और एमपीटी की छात्रा मुस्कान भारद्वाज ने 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में पहला स्थान हासिल किया। दोनों छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय आईटीएस समूह के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चढ्डा एवं वाईस चैयरमैन श्री अर्पित चढ्डा को दिया।


शिवांगी भारद्वाज ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हर कदम पर प्रोत्साहन की बहुत आवश्यकता होती है जोकि काॅलेज के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चढ्डा ने प्रदान की। सत्र के बीच में जहाँ हर शैक्षिणिक संस्थान में कोरोना महामारी की वजह से लैक्चर्स में असुविधा हुई वहीं मुस्कान का कहना है कि आईटीएस काॅलेज के उपयुक्त प्रंबधन और शिक्षकों के पूर्ण सहयोग से शिक्षा प्राप्त करने में कोई बाधा नहीं आई। कोविड-19 महामारी के दौरान भी सारी कक्षायें सुचारू रूप से हुई और अध्ययन सामग्री (ई-कन्टेंट) छात्रों को उपलब्ध करायी गई। बीपीटी की परीक्षा में पहले स्थान के अतिरिक्त दूसरे स्थान पर माही, छठें स्थान पर आँचल चैधरी और नौवें स्थान पर हर्ष त्यागी ने अपनी जगह बनाई। 


एमपीटी की परीक्षा में आईटीएस के छात्रों ने टाॅप 10 में से सात स्थानों पर अपनी जगह बनाई जिसमें दूसरे स्थान पर शिंवागी वर्मा, पाँचवें स्थान पर अनुपमा, सातवें स्थान पर नेहा त्रिपाठी , आँठवें स्थान पर नीरज, नौवें स्थान पर मिनाक्षी राठी और दसवें स्थान पर मनोज कुमार यादव ने अपनी जगह बनाई। सभी छात्रों ने अपनी सफलता के लिए आई0टी0एस0 इंस्टिट्यूट आॅफ हैल्थ एण्ड एलाईड सांईसिंस के डायरेक्टर डाॅ सी0एस0 राम और सभी शिक्षको का धन्यवाद दिया जिनके मार्गदर्शन में वो परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर पायें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ