Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सेवा, सहयोग, सद्भाव, त्याग और भाईचारे से ही समाज सेवा का कार्य संपन्न होता है : रामदुलार यादव

साहिबाबाद : अनाथालय रामराज सेवा संस्थान ट्रस्ट 46, 47 श्री राम कॉलोनी रामनगर, साहिबाबाद के प्रांगण में देवांश का जन्मदिन बच्चों ,संस्था के संचालकों तथा गणमान्य लोगों के बीच बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, बच्चों में चॉकलेट,



टॉफी चिप्स, कुरकुरे वितरित किए गए उन्हीं के बीच केक, काटकर कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का मन उल्लास से भर गया, वहां छोटे बच्चों को देखकर करुणा और सेवा भाव भी जागृत हुआ ,एक बजे बच्चों में भोजन वितरण हुआ वितरण में सहयोगी रहे महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष विंदू राय, समाज सेविका रेनू पुरी, सीमा शर्मा ने आदर, सत्कार से, बच्चों को केक ,और भोजन करवाया लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक, अध्यक्ष रामदुलार यादव भी कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रह कर बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा देवांश को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी ।

तथा कहा कि अनाथालय में जन्मदिन मना कर और बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित करके आपने प्रेरणा का काम किया है, जन-जन में संदेश दिया है, मैं आपके इस कार्य की सराहना करते हुए जन्मदिन की बधाई देता हूं ,अनाथालय के सभी कार्यकर्ताओं को बच्चों और बच्चियों की मेहनत लगन से देखभाल करने तथा हर तरह से उनको खुश रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की सराहना की।

 देवेंद्र शर्मा प्रभारी, बाल किशन लाल केयरटेकर ,अरुण श्रीवास्तव सुरेश कुमार शिक्षक, कुमारी रजनी वार्डन बालिका, पंकज जैन ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा सहयोग, त्याग, सद्भाव भाईचारे से समाज सेवा का कार्य संपन्न होता है उन्होंने कहा कि आप लोगों ने यहां आकर हमारा मनोबल बढ़ाया है हम आप सभी का आभार व्यक्त करते हैं कार्यक्रम में पल्लवी सोनिया जन्नत ,मनीष ,ध्रुव, सुभाष, मोहित सहित दर्जनों बच्चे शामिल रहेl



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ