Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 सूर्या अस्पताल में कोविड-19 वैक्सिनेशन का अंतिम ड्राई रन सम्पन्न

गाजियाबाद : कोविड-19 वैक्सिनेशन के टीकाकरण की तैयारी सरकार द्वारा जोरों पर है। इसी के तहत दिनांक 11 जनवरी, 2021 को आई0टी0एस0 डेंटल काॅलेज के अन्तर्गत स्थित आई0टी0एस0 सूर्या अस्पताल मे कोविड-19 वैक्सिनेशन का अंतिम ड्राई रन सम्पन्न किया गया।


गाजियाबाद जिले के अन्तर्गत कुल 6 वैक्सिनेशन सेंटर बनाये गये है। जिसमें मुरादनगर क्षेत्र में अकेले आई0टी0एस0 सूर्या अस्पताल शामिल है। भारत सरकार द्वारा पूरे देश में 16 जनवरी, 2021 से कोविड-19 वैक्सिनेशन की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है। जिसके प्रथम चरण में सबसे पहले मेडिकल हैल्थ कर्मचारियों और मेडिकल डाॅक्टरों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जायेगी।

अंतिम ड्राई रन के दौरान अधिकारी सूर्या अस्पताल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखें तथा उन्होंने वैक्सीनेशन ड्राई रन की प्रक्रिया को बड़ी बारीकी से परखा। अस्पताल में वेटिंग रूम, वैक्सिीनेशन रूम तथा आॅब्जर्वेशन रूम मे लाभार्थियों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है।

चिकित्सा के क्षेत्र में आई0टी0एस0 सूर्या अस्पताल का नाम पिछले 20 वर्षो से सभी जटिल बीमारियों का उपचार बेहतर सुविधाओं के साथ किये जाने के लिए प्रख्यात है। इसी के साथ अब मुरादनगर क्षेत्र की जनता को कोविड-19 की वैक्सिनेशन का लाभ अब सूर्या अस्पताल के जरिये मिल सकेगा।

आई0टी0एस0 सूर्या अस्पताल के निरीक्षण के समय आई0टी0एस0 ग्रुप के चेयरमैन, डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा, वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा तथा डाॅ0 सुनील चैधरी, अपर निदेशक मेरठ मंडल तथा डाॅ0 देवी लाल चैधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ