Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के मध्य नजर अमित जानी रामसेतु बनकर पार करेंगे जादुई आंकड़ा होगी अखिलेश यादव की ताजपोशी!

गाजियाबाद : अमित जानी पूर्व सपा नेता अब है प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सिवालखास विधानसभा सीट के उम्मीदवार उनके सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ है मजबूत संबंध 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मध्य नजर समाजवादी पार्टी तथा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी दोनों को जोड़ने के लिए एक विकल्प के रूप में सामने आए हैं राम सेतु का काम करेंगे आप बीजेपी की उत्तर प्रदेश में राह 2022 विधानसभा चुनाव में आसान नहीं होगी क्योंकि चाचा शिवपाल भतीजा अखिलेश यादव एक साथ चुनाव लड़ने के क्यास मजबूत हो रहे हैं


  हर बार चुनाव से पहले नेताओ के दल बदलने की प्रक्रिया जोरो पर होती है , ताज़ा मामला सपा और प्रसपा से जुड़ा है । जहां सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन सभा के अध्यक्ष अमित जानी का वीडियो कॉल पर बात करते हुए का स्क्रीनशॉट तेज़ी से वायरल हो रहा है । इस स्क्रीनशॉट में सपा सुप्रीमो और अमित जानी एक दूसरे से वीडियो कॉल पर बात करते दिख रहे है , इससे अटकलें लगाई जा रही है कि अखिलेश यादव प्रसपा के फायर ब्रांड नेता अमित जानी को अपने संग मिलने की कोशिश कर रहे है । अमित जानी की गिनती यूपी के बाहुबली और प्रभावशाली नेताओ में होती है और प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव के सबसे करीबी माने जाते है । शिवपाल ने 2022 के चुनाव के लिए अमित जानी को अपनी पार्टी का सबसे पहला उम्मीदवार सिवालखास विधानसभा से घोषित किया है । जिसके बाद अमित जानी ने इस क्षेत्र सहित पूरे पश्चिम यूपी में मीटिंग और रैली शुरू कर दी है । लेकिन इस स्क्रीनशॉट के वायरल से मामला बदलता दिख रहा है , क्योंकि सिवालखास एक मुस्लिम बाहुल क्षेत्र है और अमित जानी की पैठ मुसलमान में काफी अच्छी मानी जाती है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ