साहिबाबाद : 11 फरवरी 2021 को 30 फुटा रोड दीनदयाल पुरी नन्दग्राम गाजियाबाद में लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव वरिष्ट नेता समाजवादी पार्टी द्वारा रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर आयुष कवच का वितरण किया गया, कार्यक्रम में कई दर्जन लोगों को दवा वितरित करते हुए राम दुलार यादव ने कहा कि लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय के माध्यम से शिक्षा का प्रसार-प्रचार करने के साथ-साथ, वैश्विक महामारी कोरोना से बचाने तथा अनेकों बीमारियों में लाभदायक आयुष कवच का नि:शुल्क और मास्क वितरण कर जन-जन तक पहुँचाने का कार्य कर रही है, संस्था का उद्देश्य है कि जिस देश और समाज में लोग शिक्षित और स्वस्थ्य रहेंगें, वह समाज और देश तथा व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगें|
डा0 राम मनोहर लोहिया का सपना, “कपड़ा रोटी सस्ती होगी, दवा पढाई मुफ़्ती होगी”, को संस्था क्रियान्वित करने में लगी है| भोपुरा, अर्थला, नन्दग्राम, दीनदयालपुरी में दवा का वितरण किया गया, वितरण में सहयोगी रहे मुकेश शर्मा शिक्षाविद, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय, प्रदीप पुरी, रेनूपुरी इन्होने शैलो, मीना देवी, संगीता, बबिता, मुन्नी देवी, अनीता, ललिता देवी, शीला, नागेन्द्र पासवान, आरती पाल, सुरेन्द्र पाल, नवल किशोर, बांकेलाल, रमेश, पदम्, बबलू, राजेश, शिवा, सचिन, इकबाल, साजिद, सलीम, सुखबीर, शाकिर को दवा दिलायी|
0 टिप्पणियाँ