Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आशादीप फाउंडेशन द्वारा विधवा, दिव्यांगों में राशन वितरण करना समाज के लिए अनुकरणीय और प्रेरणादायक है : रामदुलार यादव

साहिबाबाद : शहीद नगर “आशादीप फाऊन्डेशन” डी-81 शहीद नगर, शालीमार गार्डन जनपद गाजियाबाद के प्रांगण में विधवा और विकलांगों (दिव्यांगों) को होलीस्टिक चाइल्ड डेवलपमेंट ऑफ़ इंडिया पुणे (एचसीडीआई) थॉमस राज कुमार निदेशक संस्था के सौजन्य से एवं मुख्य कार्यवाहक श्रीमती ज्योति चेट्टी आशादीप फाऊन्डेशन की देखरेख में निदेशक एच0 के0 चेट्टी और लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने राशन किट का वितरण जरुरतमंद लोगों में खाद्यान्न 5 किलो आटा, 8 किलो चावल, 4 किलो दाल, 1 ली0 सरसों का तेल तथा साथ में एक हाथ धोने का साबुन सभी 50 लोगों में वितरित किया| 


वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए मास्क का भी वितरण किया गया, उचित दूरी का पालन करते हुए मुख्य अतिथि राम दुलार यादव व एच0 के0 चेट्टी ने लोगों को राशन देते हुए उनको पुन: आवश्यकता पड़ने पर राशन देने का आश्वासन दिया| आशादीप फाऊन्डेशन संस्था समय-समय पर लोगों की हर तरह से मदद कर रही है, कुछ दिन पहले ही 100 प्रवासी दिहाड़ी मजदूरों को जिनका राशन कार्ड नहीं बना था, उनके खाद्यान्न की व्यवस्था कर संस्था ने सराहनीय कार्य कर चुकी है|


    कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव ने कहा कि मै आशादीप फाऊन्डेशन का आभार व्यक्त करता हूँ तथा श्रीमती ज्योति चेट्टी, श्री एच0 के0 चेट्टी को बधाई देता हूँ कि आप में समाज के प्रति करुणा, दया भरी पड़ी हैं, आप लोग जरुरतमंद लोगों की सहायता में लगे हैं, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आप की संस्था द्वारा किया जाने वाला अद्भुद कार्य समाज के लिए प्रेरणा स्रोत और अनुकरणीय है, मै आशा करता हूँ कि समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के साथ देश में सद्भाव, भाईचारा, प्रेम, सहयोग बढ़ाने में आशादीप फाऊन्डेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए धर्मनिरपेक्षता के लिए कार्य करते हुए नफ़रत फ़ैलाने वाली ताकतों को कमजोर करने का प्रयत्न करती रहेगी|

   राशन वितरण करने में सहयोगी रहे, समाजवादी महिला सभा जनपद गाजियाबाद उपाध्यक्ष संजू शर्मा, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय, समाजसेविका रेनूपुरी, शबाना, रहीमुद्दीन, सुभाष यादव, अनिल भाई ने सभी का आभार व्यक्त किया|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ