गाजियाबाद : आई0टी0एस0काॅलेज, मुरादनगर के फिजियोथेरेपी विभाग में 5 दिवसीय कार्यशाला फिजियोकॉन 2021 में भाग लेने के लिए छात्र एकत्रित हुए।* यह कार्याशाला दिनांक 22 मार्च से 26 मार्च 2021 तक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में दो प्रथक विषयों पर कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इन कार्यशालाओं का मुख्य उद्देश्य नवोदित फिजियोथिरेपिस्टों की ज्ञान वृद्धि कराना था जिससे वे पीड़ित व्यक्तियों का ईलाज करने में सक्षम बन सकें।
आई0टी0एस0 संस्थान में निरन्तर कई वर्षों से अतिथियों द्वारा व्याख्यान आयोजित कराये जाते हैं। जिससे छात्रों को अपने आप को अद्यतन करने का अवसर प्राप्त हो सकें।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन आई0टी0एस0 द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चढडा जी द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों का स्वागत किया और फिजियोथेरेपी छात्रों, शिक्षकों और चिकित्सकों को साथ लाने की आई0टी0एस0आई0एच0एस0 के डायरेक्टर डाॅ0 सी0एस0 राम के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ज्ञान-वृद्धि और सहयोग को प्रोत्साहित करता है एवं नवविचार को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
आई0टी0एस0आई0एच0एस0 के डायरेक्टर डाॅ0 सी0एस0 राम के स्वागत भाषण द्वारा समारोह आरम्भ किया। उन्होंने कार्यशालाओं के विषयों एवं उनमें सिखाये जाने वाले कौशलों की जानकारी दी। उन्होंने आई0टी0एस0 शिक्षा समूह द्वारा आयोजित बेहतर उपचार सुविधाओं को प्रदान करने के इस कदम पर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतिष्ठित अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाएं एवं उपकरण आई0टी0एस0 काॅलेज में भी उपलब्ध हैं जिनके द्वारा मुरादनगर और आसपास रहने वाले लोग लाभान्वित होते हैं।
डाॅ0 प्रभात रंजन द्वारा एक कार्यशाला आयोजित कराई गयी। डाॅ प्रभात रंजन एम्स अस्पताल, नई दिल्ली के सीनियर फिजियोथिरेपिस्ट के तौर पर कार्यरत हे। डॉ प्रभात रंजन प्रमाणित बोबाथ तकनीक विषेशज्ञ हैं और वे न्यूरोलाॅजी रिहैबिलिटेशन के क्षेत्र में एक प्रख्यात नाम हैं।
डाॅ0 विशांत जेमिनाई जो कि फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में अग्रणी हस्तियों के बीच एक प्रसिद्ध नाम है, उन्होंने मायोफेशियल रिलीज तकनीक पर व्याख्यान दिया। डाॅ0 निशांत प्राईमस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में विभागाध्यक्ष एवं सीनियर फिजियोथिरेपिस्ट हैं।
दोनों ही कार्यशालाओं में ना केवल मौखिक रूप से अपितु प्रौद्योगिक तकनीकों का प्रयोग करके भी छात्रों को जानकारी प्रदान की गई।
डाॅ0 प्रभात रंजन ने बताया कि कैसे एक प्रभावी तरीके से फालिज से ग्रस्त रोगियों को संभालना और ईलाज करना है और उन अन्य बीमारियों के बारे में भी बताया जिनमें बोबाथ तकनीक का उपयोग करके ईलाज किया जा सकता है। यह पूरा कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।
कॉलेज के सभी छात्रों ने प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि आई0टी0एस0 काॅलेज ने उत्तम श्रेणी की शिक्षा एवं प्रशिक्षण उन्हें प्रदान की है विशेषकर आई0टी0एस0 समूह के उप-चेयरमैन श्री अर्पित चढडा जी का प्रोत्साहन महत्वपूर्ण भूमिका के रूप में निरन्तर प्रदान होता रहा है।
छात्रों ने डायरेक्टर सर, वाईस प्रिंसिपल एवं अध्यापकों को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ।
0 टिप्पणियाँ